भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अपनी खास टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है। इस जर्सी पर मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद सभी भारतीय खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ भी हैं। जडेजा ने ये जर्सी वॉन को चैरिटी के लिए दिया है। इंग्लिश कप्तान ने भारतीय ऑलराउंडर को धन्यवाद कहते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए स्टेट शेयर किया है।
माइकल वॉन ने शेयर की फोटो
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Ravindra jadeja ने माइकल वॉन को अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है। दरअसल, ये जर्सी उन्होंने चैरिटी के लिए दी है। इस चैरिटी से जिन लोगों की मदद की जाती है, वह अज्ञात रहते हैं। मगर जडेजा के इस कदम के लिए वॉन ने उनका शुक्रिया अदा किया। वॉन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जर्सी को शेयर किया। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चीयर्स रवींद्र जडेजा, इस चैरिटी से काफी पैसा मिल पाएगा।’
इस जर्सी पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा सहित सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं, जो इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं।
चौथे टेस्ट में खेलेंगे Ravindra jadeja?
Ravindra jadeja को तीसरे टेस्ट मैच के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। मगर उनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और उन्हें कोई गंभीर इंजरी नहीं है। इसलिए वह ओवल टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ओवल की पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद रहती है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार कप्तान विराट कोहली 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है, तो रविंद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन को सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। जडेजा ने अब तक खेले गए 3 मैचों में 2 विकेट लिए हैं और 133 रन बनाए हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।