'ये बस IPL का शेर है', इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में कटाई नाक, तो भड़के फैंस ने सुनाई जमकर खरी खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजी में कटाई नाक, सोशल मीडिया पर भडके फैंस तो सुनाई खरी खोटी

Ravindra Jadeja: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. इसी के साथ इंडिया ने मेहमान टीम पर 255 रनों की बढ़त भी ले ली है. खेल खत्म होने तक तीसरा सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा.

शानदार लय में चल रहे ध्रुव जुरेल (15), सरफराज खान (56) और घातक ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जड्डू के पास सुनहरा मौका था कि वह यहां बड़ी पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रनों की बढ़त दिलाएं. लेकिन, जडेजा बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सकें. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

Ravindra Jadeja ने टुक-टुक कर गंवाया अपना विकेट

publive-image Ravindra Jadeja

पाचंवे टेस्ट का तीसरा सत्र में पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा हैं. मेहजबान टीम ने 10 ओवर में रनों पर अंकुश लगाते हुए सिर्फ 29 रन दिए और ध्रुव जुरेल (15), सरफराज खान (56) और घातक ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (15) जैसे 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जडेजा और ध्रुव जुरेल एक साथ बैटिंग रहे थे. जड्डू ने ध्रुव को चांस लेने का कहा. जिसकी वजह से जुरेल बडा शॉट्स लगाने के चक्कर में शोएब बशीर के ओवर में बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए.

उनके आउट होने के बाद जडेजा के ऊपर जिम्मेदारी बड़ गई. लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण टॉम हार्टली के ओवर में LBW आउट हो गए. उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए रिव्यू लिया. रिप्ले में देखा गया कि गेंद सीधा विकेट को हिट कर रही थी. जिसकी वजह से जडेजा को मैदान से बाहर जाना पड़ा. जडेजा ने 50 गेंदों में टुक-टुक कर सिर्फ 15 रन ही बनाए. फिर क्या था सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जडेजा पर निकाला गुस्सा

यह भी पढें“तेरा गला काट दूंगा”, युवराज सिंह को इस खिलाड़ी ने दी जान से मारने की धमकी, खुद यूवी ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Rohit Sharma ravindra jadeja Ind vs Eng