ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, फिर भी टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, अचानक चमकी किस्मत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, फिर भी Team India का कप्तान बना ये खिलाड़ी, अचानक चमकी किस्मत

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना देश में क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है. वहीं टीम इंडिया की कप्तानी करना तो खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात होती है. लेकिन टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी इतनी आसानी से नहीं मिलती. इसके लिए खिलाड़ियों को पहले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में खुद को स्थापित करना पड़ता है. अगर वे टॉप परफॉर्मर रहे और भाग्य ने साथ दिया तभी वे कप्तान बन पाते हैं. लेकिन कभी कभी अचानक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी मिल जाती है जिसने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं होता.

अचानक मिला Team India की कप्तानी का जिम्मा

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में है. 14 दिसंबर को दोनों देशों के बीच तीसरा टी 20 मैच खेला गया. मैच में फिल्डिंग के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए. उनके पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें फिल्ड से बाहर जाना पड़ा. सूर्या के जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिली और उन्होंने बखूबी इस काम को अंजाम दिया और भारत को जीत दिलाई. टीम की कप्तानी का जडेजा के लिए ये पहला मौका था लेकिन इस तरह ये जिम्मेदारी उनके पास आएगी ये उन्होंने शायद सोचा हो.

कैसा रहा प्रदर्शन?

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ही टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी सौंपी थी. इसलिए ये तय था कि कार्यवाहक कप्तान सूर्या की गैरमौजूदगी में वे ही टीम की कमान संभालेंगे. अपने कप्तानी वाले मैच में जडेजा ने निराश नहीं किया और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं 2 गेंदों पर 4 रन बनाने के बाद वे रन आउट हुए थे.

टी 20 विश्व कप 2024 पर नजर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

विश्व कप 2023 में खिताब जीतने का मौका चूकने के बाद टीम इंडिया (Team India) की नजर अब टी 20 विश्व कप 2024 पर है. वनडे विश्व कप की तरह टी 20 विश्व कप में भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. यही वजह है कि लगभग एक साल बाद उन्हें टी 20 फॉर्मेट में चुना गया. जडेजा गेंद और बल्ले के साथ फिल्डिंग में भी भारत के लिए बेहद अहम हैं. इसलिए बीसीसीआई इस दिग्गज ऑलराउंडर को अगले टी 20 विश्व कप में मौका दे सकता है.

ये भी पढ़ें- जिसे रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई आफत, 128 गेंदों में कूटे 180 रन

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर 

team india ravindra jadeja sa vs ind