'आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना पर खरे नहीं उतरे', Ravindra Jadeja ने करारी हार के बाद जताई निराशा

Published - 18 Apr 2022, 05:31 AM

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 29वें मैच में आज यानी 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेला। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज की। जिसके बाद उन्होंने पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। चेन्नई 3 विकेटों से को गुजरात के खिलाफ चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Ravindra Jadeja...

चेन्नई ने 3 विकेटों से हारा मैच

ravindra jadeja

आईपीएल 2022 के आगाज को तीन हफ्ते पुरे हो गए हैं, आज लीग का 29वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 169 रन बनाए और गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की हालत बेहद ख़राब शुरुआत रही। लेकिन डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज की। डेविड मिलर ने चेन्नई के जबड़े से जीत छिन गुजरात की झोली में डाल दिया।

Ravindra Jadeja ने चौथी हार की बताई वजह

Ravindra Jadeja

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट के साथ जीत हासिल की और मैच में मिली हार के बाद सीएसके कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी निराश नजर आए। जिसके बाद उन्हे मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने बयान में कहा कि,

"हमने शानदार शुरुआत की, एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने पहले 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट थोड़ा ऊपर था। गेंद ग्रिप कर रही थी, लेकिन हमने आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना पर अमल नहीं किया। मुझे लगा कि सीजे अपनी यॉर्कर मार सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है।"

Tagged:

IPL 2022 CSK vs GT CSK vs GT ipl 2022 CSK vs GT 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर