रविंद्र जडेजा की जगह CSK इस खिलाड़ी को कर सकती है रिटेन, बल्ले से जमकर उगल रहा है आग

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है. आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक सीएसके इस साल काफी फीकी नज़र आई. टीम ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं. इस सीज़न की शुरुआत में एमएस धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. जोकि बिलकुल भी असरदार साबित नहीं हुआ.

जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई लगातार नाकाम हो रही थी. इतना ही नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कप्तानी के दबाव में परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते जडेजा ने 8 मैचों के बाद वापस कप्तानी एमएस धोनी को सौंप दी. वहीं जडेजा का प्रदर्शन इस साल इतना निराशाजनक रहा है की सीएसके उन्हें अगले साल शायद रिटेन भी ना करे.

Ravindra Jadeja ने किया IPL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन

Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja के खेल में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली. जिससे हर कोई हैरान था. जडेजा ने आईपीएल के 15वें संस्करण में 10 मुकाबलों में महज़ 110 रन बनाए और 5 विकेट अपने नाम किए. जडेजा जिस तरह के खिलाड़ी है, उन्हें यह आंकड़े बिलकुल शोभा नहीं देते.

हालांकि आरसीबी के खिलाफ इंजर्ड होने की वजह से उन्हें आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैचों से ही बाहर कर दिया गया है. वहीं जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल उनके आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं. ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अगले सीज़न ऑक्शन से पहले टीम जडेजा की इस परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए शायद रिटेन भी ना करे, और उनकी जगह टीम में मौजूद एक दूसरे घातक ऑलराउंडर को तवज्जो दे.

शिवम दुबे को मिल सकता है मौका

Shivam Dube

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके शिवम दुबे आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते वह सबकी नज़रों में भी एक बार फिर आ गए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए घातक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 279 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि शिवम गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, और मिडिल ओवर में टीम के लिए 1-2 ओवर भी डाल सकते हैं. ऐसे में अगले सीज़न के लिए टीम शिवम दुबे को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऊपर चुन सकती है और उन्हें रिटेन भी कर सकती है.

csk ravindra jadeja Shivam Dubey IPL 2023