Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया. बारिश के कारण यह टेस्ट ड्रॉ हो गया. लेकिन, टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली और भारत को फोलोऑन से बचा लिया. इस बीच जडेजा की 175 रनों की पारी सुर्खियों में आ गई है. उनकी इस पारी की वजह से भारत ने मुकाबले को पारी और 222 रनों से जीत लिया.
Ravindra Jadeja ने टेस्ट में खेली 175 रनों की पारी
बात 2 साल पहले की है. जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ एतिहासिक पारी खेली. साल 2022 में उनके बल्ले से सर्वश्रेष्ठ पारी देखने को मिली थी. जडेजा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से काफी परेशान किया. उन्होंने पिच पर 324 मिनट बिताए और इस दौरान 228 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 17 चौके और 3 छक्को की मदद से 175 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी से भारत मोहाली में खेली गए पहले टेस्ट में 574 रन बनाने में सफल रही और 7 विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया.
जडेजा ने खेली अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भले गाबा टेस्ट में शतक से चूक गए हो. लेकिन, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर में अपने करियर की सबसे 175 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. यह उनकी अब तक की सबसे बेस्ट पारियों में एक हैं. बता दें कि जड्डू ने 78 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 3312 रन बनाए हैं. उस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले.
भारत ने श्रीलंका को दी शर्मनाक शिकस्त
मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेल गए पहले टेस्ट की बात करें तो इस मुकाबले को भारत ने पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. भारत ने पहले बैटिंग ली और 7 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए. जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 175 और पंत ने 96 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़े: ''14 साल की दोस्ती ...'' अश्विन के संन्यास पर टूटा विराट कोहली का दिल, लिख दिया रुला देने वाला पोस्ट