Ravinder Jadeja ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास! कारण है बड़ा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravindra Jadeja-Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में टीम से बाहर चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से वह इंजर्ड हैं। इंजरी के ही चलते उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना गया। अब खबरों के माध्यम से ये बात सामने आ रही है कि Ravindra Jadeja टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि जडेजा ने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Ravindra Jadeja ले सकते हैं संन्यास

ravindra jadeja-test Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मगर पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान लगी चोट के चलते वह इस वक्त रिहैब पीरियड्स में हैं।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के दौरान भी जडेजा चोटिल हुए और टीम से बाहर हो गए। इस चोट के चलते वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। जडेजा वाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा समय तक खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो वह आगे सिर्फ नीली जर्सी में ही नजर आ सकते हैं।

तीनों फॉर्मेट में बन चुके हैं मुख्य प्लेयर

इस बात में कोई शक नहीं है कि, मौजूदा समय में जडेजा टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह निचले क्रम पर दमदार बल्लेबाज के रूप में सामने निकलकर आए हैं, तो सिमित ओवर प्रारूप में उन्होंने फिनिशर के अलावा एक काफियती स्पिनर की भूमिका भी निभाई है।

इसलिए यदि Ravindra Jadeja टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा नुकसान होगा। चूंकि उनकी मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलती है और स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी मजबूत होता है।

शानदार हैं जडेजा के आंकड़े

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja ने भारत के लिए 57 टेस्ट, 168 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके खाते में क्रम से 2195, 2411, 256 रन दर्ज हैं, जबकि 232, 188 और 46 विकेट उन्होंने तीनों फॉर्मेट में चटकाए हैं। जडेजा एक टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं, जबकि 17 बार उन्होंने टेस्ट में पचासा ठोका है। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 13 हाफसेंचुरी निकली हैं।

team india ravindra jadeja