Ravindra Jadeja के नाम का जय घोष आज पूरे भारत में किया जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत मोहाली के मैदान में विराट कोहली के 100वें टेस्ट और रोहित शर्मा के बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच के रूप में हुई थी। लेकिन 5 दिन की बजाए 3 दिन में सिमटने वाले इस मैच को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस मैच के तीनों ही दिन जडेजा ने अपने प्रदर्शन से समा बांध रखा था। ये ऑलराउंडर मोहाली के मैदान में श्रीलंकाई टीम पर इस कदर कहर बन कर टूटा है कि दशकों तक इसकी मिसाल दी जाएगी।
Ravindra Jadeja बने भारत की जीत के हीरो
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी, टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा रहे हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने मोहाली के मैदान में जिस चीज पर हाथ रखा वो सोना बनती गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए जडेजा ने शानदार 175 रनों की पारी खेली, लेकिन ये जडेजा की भूख को कम करने के लिए काफी नहीं था। तो गेंदबाजी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाजों का काल बन कर आए जडेजा ने इस मैच में 9 विकेट हासिल कर ली।
मोहाली के मैदान में लगाई अनोखी हैट्रिक
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब जडेजा को मोहाली के मैदान में ये अवॉर्ड मिला हो बल्कि इस खिलाड़ी ने मोहाली के मैदान में प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने की हैट्रिक बना ली है।
इससे पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका और साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जडेजा ने पहले 38 रन की पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे ज्यादा 90 रन बनाने के अलावा मैच में कुल 4 विकेट भी झटके थे।
मोहाली में चलता है Ravindra Jadeja का सिक्का
क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम का सिक्का चलता है, चाहे बैटिंग हो बॉलिंग हो या फील्डिंग खेल में टीम के लिए हर तरीके से योगदान करने में जडेजा सबसे आगे नजर आते हैं। लेकिन दुनिया के सबसे सुंदर मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में इस खिलाड़ी का कद दोगुना हो जाता है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैदान में 6 पारियों में 327 रन बनाए हैं। यहां तक कि टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली भी उनसे पीछे है। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए भी 8 पारियों में 27 विकेट भी हासिल किए हैं।