IND vs ENG: टेस्ट के बीच टीम इंडिया का साथ छोड़ NCA पहुंचा इंग्लैंड का सबसे बड़ा दुश्मन, तस्वीर शेयर कर दिया झटका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ravindra-jadeja-reaches-nca-for-treatment-amid-ind-vs-eng-test series

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से पराजित कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज़ का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम मे खेला जाएगा. हालांकि दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लगे हैं. भारत का एक सबसे अहम खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच गया है. इस बात की जानकारी खुद इस खिलाड़ी के ज़रिए साझा की गई है.

IND vs ENG सीरीज़ के बीच NCA पहुंचा ये खिलाड़ी

publive-image

दरअसल पहले मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिया गया है. उम्मीद थी कि जडेजा टीम के साथ ही अपने सफर को जारी रखेंगे, लेकिन उनकी खींचाव को देखते हुए जडेजा को एनसीए भेज दिया गया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्टोरी साझा करते हुए दी हैं. साथ में उन्होंने लिखा की “अगले कुछ दिन NCA में ठीकाना रहेगा”.

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में जडेजा ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और 87 रनों का योगदान दिया, जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वे तीसरे मुकाबले में वापसी करें और टीम के लिए शानदार खेल दिखाए.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

publive-image

आपको बता दें कि जडेजा के अलावा केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर हो गए हैं. वे भी अपनी दर्द से परेशान हैं. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई ने 29 जनवरी को ही सरफराज़ खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार को मौका दिया है. उम्मीद है कि जड्डू की जगह दूसरे टेस्ट मैच में सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: जडेजा के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, 19 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी हुआ बुरी तरह चोटिल

team india kl rahul ravindra jadeja Ind vs Eng