6,6,6,6,6,6,6.... रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट मैदान पर निकाला गुस्सा, छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर जड़ा तिहरा शतक 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ravindra jadeja

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट जगत के दमदार ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों ही डिपार्टमेंट में वह कमाल के रहे हैं। उन्होंने भारत को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है। रवींद्र जड़ेजा का डोमेस्टिक क्रिकेट भी काफी अच्छा रहा है। घरेलू टूर्नामेंट्स में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इस दौरान उनके (Ravindra Jadeja) नाम रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक भी दर्ज है।

Ravindra Jadeja के बल्ले ने मचाया कोहराम

  • भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम का प्रीतिनिधत्व करते हैं। लंबे समय से वह इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। सौराष्ट्र के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
  • इस दौरान उन्होंने साल 2012 में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो आज भी कुछ फैंस के जेहन में जिंदा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन कुटें थे।
  • दरअसल, दिसंबर 2012 में राजकोट में सौराष्ट्र और रेलवेस के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए का मुकाबला खेला गया था। टॉस जीतकर जयदेव शाह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Ravindra Jadeja ने खेली ऐतिहासिक पारी

  • इसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंदबाजों की कुटाई कर यादगार पारी खेली। उन्होंने 501 गेंदों में कुल 331 रन बनाए।
  • अपनी इस तूफ़ानी पारी में रवींद्र जडेजा ने 29 चौके और सात छक्के जमाए। जड्डू की इस पारी की मदद से सौराष्ट्र की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 576 रन लगा दिए थे। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कमाल के रहे थे।
  • रेलवे की पहली पारी में उन्होंने 2.31 के इकॉनमी से गेंदबाजी की। इस दौरान उनके हाथ कुल तीन विकेट लगी। हालांकि, यह मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो गया था, जिसकी वजह से कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

जल्द होगी Ravindra Jadeja की टीम में वापसी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) एक्शन में नहीं नजर आए हैं. श्रीलंका दौरे पर भी उनका चयन नहीं हुआ है. हालांकि, रविंद्र जड़ेजा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
  • भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए उनका चयन हो सकता है. रविंद्र जड़ेजा  के आलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: तीसरे ODI जीतने के लिए रोहित-गंभीर इस खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में एंट्री, साबित होगा X-फैक्टर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 48 चौके, 5 छक्के, CSK के डेवोन कॉनवे ने गेंदबाजों को बनाया भर्ता, जड़ा 327 रन का तिहरा शतक

indian cricket team ravindra jadeja Ranji trophy IND vs SL