विराट कोहली नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 45 की उम्र तक खेल सकता है क्रिकेट, फिटनेस के मामले में नंबर-1

Published - 16 Feb 2025, 06:01 AM | Updated - 16 Feb 2025, 06:11 AM

Ravindra Jadeja, Virat Kohli , team india

Virat Kohli: विराट कोहली की फिटनेस की दुनिया मुरीद है। 36 साल की उम्र में भी वो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिस तरह की उनकी फिजीक है। वो लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं। अब विराट लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाते हैं या नहीं, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो लंबे समय तक क्रिकेट जरूर खेल सकता है। उसकी फिटनेस के आधार पर कहा जा रहा है कि वो 45 की उम्र तक क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव रह सकता है। अब कौन है ये, आइए पहले ये जान लेते हैं

ये खिलाड़ी Virat Kohli से भी लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकता

चैंपियंस ट्रॉफी 2024 से भी बाहर हुए Ravindra Jadeja, इस ऑलराउंडर को गंभीर ने किया तैयार, 15 सदस्यीय टीम में होगा मुख्य सदस्य

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी की फिटनेस विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा शानदार और बेहतरीन बताई जा रही है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनके प्रदर्शन पर बहुत कम ही लोगों का ध्यान जाता है। लेकिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन हमेशा बेहतरीन रहा है। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही विभागों में माहिर हैं। वह गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में खास तौर पर बेहतरीन हैं।

रवींद्र जडेजा की फिटनेस बेहतरीन

यह बात जगजाहिर है कि अगर मैदान में रविंद्र जडेजा के गेंद इर्द-गिर्द होती है। तो वह अपना 100 फीसदी मैदान में लगाते हैं। उन्होंने हाल के दिनों में क्षेत्ररक्षण में भी यह प्रदर्शन दिखाया है। आपको बता दें कि जडेजा की उम्र फिलहाल 36 के आसपास है। इसके बावजूद वह एक युवा खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन करते हैं। उन्हें देखकर दूसरे खिलाड़ी प्रेरित होते हैं, यही वजह है कि अगर जडेजा इसी तरह खुद को फिट रखते हैं तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट में अपनी सेवाएं जरूर दे सकते हैं।

अब तक ऐसा रहा है उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

अगर रविंद्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट, 199 वनडे, 74 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 323, 226 और 54 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 3370, 2779, 515 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Tagged:

team india ravindra jadeja Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.