Kagiso Rabada ने किया क्रिकेट को शर्मसार, इस हरकत की वजह से उन पर लगाया गया बैन, जानिए अब कब कर सकेंगे वापसी

Published - 04 May 2025, 12:03 PM | Updated - 04 May 2025, 12:07 PM

ipl 2025 , Kagiso Rabada , Gujarat Titans, South Africa Cricket Team   ,

Kagiso Rabada: अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा कुछ दिन पहले आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। उस समय कहा गया था कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाया। लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है।

इसके मुताबिक उन्होंने क्रिकेट को शर्मसार करने वाला कदम उठाया है। उनकी इस शर्मनाक हरकत की वजह से उन पर क्रिकेट खेलने पर भी बैन लगा दिया गया है। क्या है मामला और कब करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, आइए जानते हैं..?

Kagiso Rabada ड्रग टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव

Gujarat Titans predicted Playing XI

दरअसल रबाडा ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अचानक आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा। उन्होंने खुद इस गलती को स्वीकार किया है। गुजरात टाइटन्स ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे इस सीजन में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए, फिर अचानक 2 अप्रैल को आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए।

इसके बाद शनिवार 3 मई को रबाडा ने साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) के हवाले से एक बयान जारी कर कहा कि ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अचानक आईपीएल से हटना पड़ा।

Kagiso Rabada ने खुद किया स्वीकार

रबाडा ने यह भी कहा कि उन्हें फिलहाल अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है। ESPN-Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक रबाडा ने जनवरी-फरवरी में खेले गए SA20 लीग के दौरान ड्रग्स का सेवन किया था, जब वे MI केपटाउन के लिए खेल रहे थे।

रबाडा ने अपने बयान में कहा, "खबरों में बताया गया कि मैं निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर साउथ अफ्रीका चला गया हूं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मनोरंजन ड्रग्स के सेवन को लेकर मेरी रिपोर्ट सही नहीं थी। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के अपने अधिकार को कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह अधिकार मुझसे बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से बड़ा है।"

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

Kagiso Rabada ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर यह बात कही

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने साउथ अफ्रीकन प्लेयर्स एसोसिएशन के जरिए एक बयान में पुष्टि की है कि रिक्रिएशनल ड्रग के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे फिलहाल अस्थायी तौर पर निलंबन झेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि वह फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित हैं और क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं।

रबाडा ने इस स्थिति में समर्थन के लिए एसएसीए, गुजरात टाइटन्स, अपने एजेंट और वकीलों का शुक्रिया अदा किया। रबाडा ने यह भी कहा कि यह गलती उनके करियर को परिभाषित नहीं करेगी और वह आगे और भी कड़ी मेहनत करेंगे। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें कितने समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है और कब तक वो क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकेंगे। इस बारे में जब भी कोई अपडेट आएगा हम आपसे जरूर उस जानकारी को साझा करेंगे।

मनोरंजन संबंधी दवाएं वास्तव में क्या हैं?

मनोरंजन संबंधी दवाएं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं से अलग हैं, जिन पर भी सख्त प्रतिबंध है। इन दवाओं का इस्तेमाल करने के बाद एथलीटों पर कई सालों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मनोरंजन संबंधी दवाओं का इस्तेमाल मजे के लिए किया जाता है, लेकिन इनका इस्तेमाल अभी भी प्रतिबंधित है। कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को भी इसी तरह की दवाओं के इस्तेमाल के लिए निलंबित किया गया था।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 में सभी फ्रेंचाइजियों के हत्थे चढ़ी ये टीम, सब ने 1-1 कर लिया अपना बदला, तोड़ दिये इतिहास के सभी रिकॉर्ड

Tagged:

south africa cricket team KAGISO RABADA Gujarat Titans IPL 2025