न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पक्की इस खिलाड़ी की जगह, सालों से है टीम पर बोझ

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए 19 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर अब तक सभी टीमों का ऐलान हो चुका है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Ravindra Jadeja, Team India , Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 19 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर अब तक सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर कई खिलाड़ियों की जगह काफी हद तक तय है। लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी काफी समय से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। लेकिन इसके बावजूद उसे मौका दिया जाएगा। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Champions Trophy 2025 के लिए इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह पक्की!

टीम इंडिया के पास है खूंखार Ravindra Jadeja, लेकिन मौका देने को राजी नहीं रोहित, 65 की औसत से ठोकता है रन

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे कई खिलाड़ियों की जगह पक्की है। इन सभी खिलाड़ियों का पिछला योगदान उनकी जगह पक्की करता है। लेकिन रवींद्र जडेजा के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि लंबे समय से वे ऐसा कोई योगदान नहीं दे पाए हैं, जिससे टीम इंडिया एकतरफा अंदाज में जीत सके।

 पिछले दो ICC टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा का खराब प्रदर्शन

अब यह नहीं कहा जा सकता कि रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बिलकुल नहीं आता। उनका प्रदर्शन आता है। लेकिन कुछ खास नहीं है। पिछले दो ICC टूर्नामेंट में खेल को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल आठ मैच खेले और सिर्फ 35 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला।

वनडे विश्व कप में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए और 120 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि इतने फ्लॉप होने के बाद वे जगह बनाने के हकदार नहीं हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में उन्हें मौका मिलेगा।

एस जडेजा का वनडे करियर

जडेजा ने वनडे विश्व कप के फाइनल में भी खराब खेल दिखाया। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया। अगर रविंद्र जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 197 वनडे मैचों की 132 पारियों में 32.42 की औसत से 2756 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले अगरकर-गंभीर, अब टीम इंडिया में खेलना कर दिया है मुश्किल

team india ravindra jadeja Champions trophy 2025