भारतीय क्रिकेट टीम को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी व 76 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अभी इस झटके से Team India उबरी भी नहीं थी कि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में बड़ा झटका लगा है। मैच के बाद जडेजा के घुटने का स्कैन करवाया गया है। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पाएगा। मगर ये भारत के लिए वाकई बड़ा झटका है।
Ravindra Jadeja का हुआ स्कैन
टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मगर इसके बाद ही टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां, भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja के घुटने का स्कैन करवाया गया है। जडेजा की चोट कितनी गंभीर है यह स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पाएगा। टीम इंडिया की ओर से जडेजा की चोट के बारे में पुष्टि कर दी गई है। इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़े एक अधिकारी ने कहा,
''जडेजा का स्कैन करवाया गया है। बाकी जानकारी स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद मुहैया करवाई जाएगी।''
कब लगी चोट?
Ravindra Jadeja ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रहते हुए दोनों पारियों में बल्लेबाजी की और साथ ही इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी करते हुए 32 ओवर भी फेंके थे। तो आखिर Ravindra Jadeja को इंजरी कब हुई? दरअसल, बुधवार को पहले दिन के खेल के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर हसीब हमीद के एक शॉट को रोकने की कोशिश करते हुए उनके दाहिने घुटने में चोट लगी थी। हालांकि फिर भी वह खेलते रहे और अब उनका स्कैन कराया गया है।
अश्विन को मिल सकता है मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया। क्योंकि उन्होंने 4 तेज गेंदबाज और Ravindra Jadeja के रूप में एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे। मगर अब यदि जडेजा आगे अनुपलब्ध होते हैं, तो यकीनन अश्विन को खेलने का मौका मिल सकता है। अश्विन ने पिछले दिनों विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका खेलना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।