RCB vs CSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, रविन्द्र जडेजा ने लगा दी रिकार्ड्स की लाइन

author-image
Aditya Tiwari
New Update
jadeja

IPL 2021 का 19वाँ मैच वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जहाँ पर बैंगलोर ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर 20 ओवर में 191 रन बनाये. जिसके जवाब में बैंगलोर ये मैच 69 रनों से हार गयी. इस मैच में 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रच दिया.

यहाँ पर देखें मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड

publive-image

1. चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के खिलाफ यह 18वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए थे, जिसमे 17 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं आरसीबी ने 9 मैच जीते हुए थे. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले भी इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसे आरसीबी ने जीता था.

3. सुरेश रैना ने आज अपना पहला छक्का लगाते ही आईपीएल इतिहास में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले गेल, धोनी, एबीडी, पोलार्ड, रोहित और कोहली ने आईपीएल में 200 छक्के लगाए थे.

4. सुरेश रैना, विराट कोहली के बाद आईपीएल में 500 चौके और 200 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं.

publive-image

5. आज चेन्नई को बल्लेबाजी करते वक्त एक ओवर में 37 रन मिले. इससे पहले आईपीएल में आरसीबी को भी एक 37 रन मिल चुके हैं.

6. आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:

गेल बनाम राहुल शर्मा
तेवतिया बनाम कॉटरेल
जडेजा बनाम हर्षल पटेल

7. आईपीएल में एक बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में सर्वाधिक रन:

36 - गेल ऑफ परमेस्वरन (4x6, 3x4)
36 - हर्षल से जडेजा (5x6,1x4,1x2)
32 - रैना ऑफ़ अवाना (2x6,5x4)

8. आईपीएल में सबसे महंगे ओवर:

37 - परमेस्वरन, केटीके बनाम आरसीबी, 2011
37 - हर्षल, आरसीबी बनाम सीएसके, 2021
33 - अवाना, केएक्सआईपी बनाम सीएसके, 2014
33 - बोपारा, केकेआर बनाम केएक्सआईपी, 2010
31 - राहुल शर्मा, पीडब्लूआई बनाम आरसीबी, 2012

रविन्द्र जडेजा

9. सीएसके कभी भी 25 अप्रैल को आईपीएल मैच नहीं हारा

जीता बनाम एमआई (2010)
जीत बनाम PWI (2011)
जीता बनाम एसआरएच (2013)
जीता बनाम एमआई (2014)
जीता बनाम पीबीकेएस (2015)
जीता बनाम RCB (2018)

10. रविन्द्र जडेजा ने आज अपने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक बनाया है.

11. रविन्द्र जडेजा ने आज 28 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

12. आईपीएल में सबसे महंगे 20वें ओवर:

37 - हर्षल बनाम सीएसके, 2021 (जडेजा)
30 - जॉर्डन बनाम डीसी, 2020 (स्टोनिस)
30 - एनजीडी बनाम आरआर, 2020 (आर्चर)
30 - डिंडा बनाम एमआई, 2017 (एच पंड्या)

रविन्द्र जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स