अगर बचे हुए 3 टेस्ट में कप्तान रोहित ने नहीं दिया इस बूढ़े खिलाड़ी को मौका, तो गुस्से में कर देगा संन्यास का ऐलान

Published - 06 Dec 2024, 10:18 AM

Rohit Sharma , ravindra jadeja , ind vs aus

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल भारत की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और दूसरा मैच जारी है। इन दोनों ही मैचों में एक होनहार सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया। अगर उस खिलाड़ी को अगले 3 मैचों में मौका नहीं मिला तो उसका संन्यास लेना तय है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

अगर Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया तो वह संन्यास ले लेगा

टेस्ट में 300 विकेट लेने के बाद घमंड में दिखे Ravindra Jadeja, अटपटा बयान देकर मचाई सनसनी

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया था। पहले मैच में स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया था। उसके बाद दूसरे मैच में स्पिनर के तौर पर आर आश्विन को चुना गया है। जडेजा को मौका नहीं दिया गया है। अगर जडेजा को आगे मौके नहीं मिलते हैं। तो यह लगभग तय है कि ऑलराउंडर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर तिकड़ी के बाद टीम में बदलाव होना तय है।

रविंद्र जडेजा ले सकते हैं संन्यास

मालूम हो कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा तो कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। इनमें रविंद्र जडेजा से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तक के नाम शामिल हैं। अगर भारत का प्रदर्शन अच्छा भी रहा तो जडेजा के लिए टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए ज्यादा मैच खेलना आसान नहीं है। क्योंकि उनकी उम्र 36 साल है। अगले दौर में टीम मैनेजमेंट जडेजा की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को चुनेगा। यही वजह भी है कि वो संन्यास लेंगे।

जडेजा का अब तक ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

सिर्फ रविंद्र जडेजा ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आर अश्विन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। इसीलिए कहा जा रहा है कि अगर जडेजा को मौका नहीं मिला तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेला गया मैच उनका आखिरी टेस्ट था। गौरतलब है कि जडेजा ने अपने करियर में 77 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 319 विकेट लिए हैं और 3235 रन बनाए हैं।


ये भी पढ़िए: KKR ने जिसे कौड़ियों के भाव खरीदा, उसने बल्ले से 13 गेंदों पर ठोक डाले 60 रन, शाहरुख खान कप्तानी देने को हुए मजबूर

Tagged:

Rohit Sharma ravindra jadeja ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर