भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा वक्त में भारत के लिए तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हैं तीनों ही फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। मगर हर खिलाड़ी की तरह उन्होंने भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना किया था। जडेजा ने अब एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि एक वक्त तो ऐसा था जब उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। साथ ही संजय मांजरेकर के साथ हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है।
Ravindra Jadeja ने मांजरेकर को दिया था जवाब
आईसीसी विश्व कप 2019 में संजय मांजरेकर ने Ravindra Jadeja को 'बिट्स ऑफ पीसेस' में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया था। तब लीग मैचों में जड्डू को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने 77 रनों की यादगार पारी खेली थी। हालांकि भारत उस मैच को हार गया, लेकिन जडेजा ने अपनी पारी से मांजरेकर को करारा जवाब दिया था। अब Ravindra Jadeja ने खुलासा किया है कि तब तलवारबाजी का जश्न उन्होंने मांजरेकर को दिखाकर किया था। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जडेजा ने कहा,
"तब तो भट्टा गर्म था न, मतलब जब मैदान पर माहौल ही इस प्रकार का था कि मैं कमेंट्री बॉक्स को खोज रहा था। तब मैंने पाया कि वह इधर ही होगा और जिन्हें पता है वो समझ गए होंगे कि मैंने किसी की तरफ इशारा किया था और किसको अपना तलवार बाजी वाला जश्न दिखाकर जवाब दिया होगा।"
इस मैच ने बदली जडेजा की जिंदगी
साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भले ही भारत को हार मिली थी, लेकिन Ravindra Jadeja ने अपने खेल से भारत को मुश्किल से बाहर निकाला था। दरअसल, पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाए। भारत का स्कोर 160-6 का था, तब जडेजा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, उन्होंने 156 गेंदों पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को मुश्किल से बाहर निकाला था। Ravindra Jadeja ने आगे कहा,
'उस टेस्ट ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। पूरा खेल। मेरा प्रदर्शन, मेरा आत्मविश्वास, सब कुछ। जब आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अंग्रेजी परिस्थितियों में स्कोर करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को बहुत प्रभावित करता है। यह आपको महसूस कराता है कि आपकी तकनीक दुनिया में कहीं भी स्कोर करने के लिए काफी अच्छी है। बाद में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और मैंने वनडे में वापसी की। तब से मेरा खेल अच्छा चल रहा है।'
उड़ गई थी रातों की नींद
रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) आज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ी हैं। मगर वह वक्त भी था कि उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और वह वापसी के रास्ते तलाश रहे थे। अपने उन दिनों को याद करते हुए जडेजा ने कहा,
'ईमानदारी से कहूं तो वो डेढ़ साल रातों की नींद हराम कर दिया था। उस दौर में मुझे याद है कि मैं सुबह 4-5 बजे तक उठ जाता था। मैं सोच रहा था कि क्या करूं, मैं वापसी कैसे करूं? मैं सो नहीं सका। मैं लेटा रहता था, लेकिन जगा ही रहता।’