3 साल में नहीं जिताया कोई भी मैच, फिर भी Team India में जगह बनाए बैठा है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए कभी आसान नहीं रहा है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया की दरवाजे खुलते हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India  (1)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए कभी आसान नहीं रहा है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया की दरवाजे खुलते हैं। हालिया प्रदर्शन और योगदान के आधार पर ही चयनकर्ता खिलाड़ियों का चयन करते हैं। इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी लंबे समय तक टीम में अपनी जगह बनाए रखता है तो उसे लगातार मौके दिए जाते हैं। 

इसके चलते कई बार ऐसे खिलाड़ी भी टीम में जगह बना लेते हैं जो बैक टू बैक खराब प्रदर्शन करके टीम के लिए बोझ बन जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो 3 साल से कोई मैच नहीं जीत पाया और इसके बावजूद वह टीम में शामिल है।

फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को मिल रहा है मौका

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका  (2)

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है। बेंगलुरु टेस्ट के बाद इस मुकाबले भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बीच बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुरी तरह फ्लॉप हुए। बतौर गेंदबाज उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जहां रविचंद्रन अश्विन ने तीन और वॉशिंगत्तन सुंदर ने 7 विकेट झटकी तो वहीं रवींद्र जडेजा को खाली लौटना पड़ा। 

टीम मैनेजमेंट को लगातार कर रहे हैं निराश

फैंस को किया निराश

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवींद्र जडेजा ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से दर्शकों को निराश किया है। पिछले कुछ समय से वह फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिससे वह अपने दम पर टीम को जीत दिला सके। फील्डिंग में भी वह बेरंग दिखाई दिए हैं, जबकि उनकी गिनती विश्व के धाकड़ फील्डर्स की सूची में होती है। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद रवींद्र जडेजा लगातार टीम में जगह दी जा रही है। 

वर्ल्ड कप में हुए फ्लॉप 

वर्ल्ड कप में हुए फ्लॉप

अगर रवींद्र जडेजा के पिछले 3 साल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 67 मुकाबलों में 35.95 की औसत से 1582 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 114 विकेट लगी। रवींद्र जडेजा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा रहे थे। इन टूर्नामेंट में उन्होंने क्रमशः 35 रन और 120 रन जड़े। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ टी20 विश्व कप में 1 विकेट और एकदिवसीय कप में 16 विकेट लगे। 

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग में Sarfaraz Khan ने काटा बवाल, अचानक लगाई 31 पायदान की छलांग, इस नंबर पर हुए काबिज

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत हुए Delhi Capitals से अलग, तो ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान, एक ने जिताया है वर्ल्ड कप

team india Rohit Sharma ravindra jadeja IND vs NZ