ICC टेस्ट रैंकिंग में Sarfaraz Khan ने काटा बवाल, अचानक लगाई 31 पायदान की छलांग, इस नंबर पर हुए काबिज

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार बल्लेबाजी....

author-image
CAH Cricket
New Update
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। 

लंबे समय के बाद उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने बैंगलुरू के मैदान पर 150 रनों की पारी खेल बवाल मचा दिया। उनकी इस पारी की बदौलत उनको आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बहुत फायदा हुआ है और उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई है। 

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: केएल राहुल बाहर, तो 1328 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

Sarfaraz Khan ने बैंगलुरू में दिखाया दम

Sarfaraz Khan

टीम इंडिया को भले ही पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन कई चीजें इस मैच से अच्छी भी निकल कर सामने आई हैं। जैसे विराट कोहली ने अपनी पारी से फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं तो वहीं मौका मिलते ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बार फिर से सबको बता दिया कि क्यों उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा सकता। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सरफराज ने दमदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में शतक ठोंक डाला। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ है। 

टेस्ट रैंकिंग में Sarfaraz Khan की लंबी छलांग

Sarfaraz Khan

बैंगलुरू में शानदार शतक जड़ने के साथ ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 150 रन की पारी की बदौलत उन्होंने 31 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वो 53वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है जल्द ही टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में उनकी जगह बन जाएगी। बीते काफी से उनको टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही थी। 

शतक ठोंक पक्की की टीम में जगह

Sarfaraz Khan

बैंगलुरू टेस्ट में शतक ठोंक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पहले मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह पक्की कर ली है। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनको टीम से बाहर बिठाया जाता है तो फिर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। उनके इस प्रदर्शन की गाज केएल राहुल पर गिर सकती है। केएल राहुल बीते काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं तो इसके चलते अब सरफराज (Sarfaraz Khan) को उनकी जगह पर टीम में पक्के तौर पर शीामिल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: केएल राहुल बाहर, तो 1328 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

 

IND vs NZ Sarfaraz Khan ICC Test Ranking Latest