रवींद्र जडेजा ने जिस बल्ले से CSK को जिताया फाइनल, उस बैट से किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी ठोकेंगे सलाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
रवींद्र जडेजा ने जिस बल्ले से CSK को जिताया फाइनल, उस बैट से किया कर दिया ये कारनामा

रवींद्र जडेजा : चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता लिया। चेन्नई की टीम पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। चेन्नई ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हरा कर ये कारनामा अपने नाम किया। चेन्नई को यह जीत आसानी से नहीं मिली थी। उन्हें इसके लिए अंत तक संघर्ष करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई के हाथों से मैच फिसल जाएगा। लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर मैच का पासा पलट दिया और चेन्नई की झोली में जीत डाल दी।

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर मोहित शर्मा ने फेंका। उन्होंने पहली चार गेंदों में बेहतरीन यॉर्कर फेंकी। अगली 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाया। इस जीत के बाद जडेजा ने एक दिल जीतने वाला कारनामा किया हैं।

जडेजा ने ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले खिलाड़ी को दिया उपहार

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा के विजयी चौका लगाने के बाद चेन्नई की टीम और प्रशंसक खुशी से झूम उठे। पूरे स्टेडियम में जीत की खुशी का माहौल था। जडेजा इस जीत के हीरो रहे। जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने इस सीजन में ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले अजय मंडल को एक खास तोहफा दिया। जडेजा ने अजय को वह बल्ला गिफ्ट किया जिससे उन्होंने चेन्नई को जीत दिलाई। इस बात की जानकारी अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है।

इंस्टा स्टोरी शेयर कर अजय ने लिखा

अजय मोंडल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बल्ले की एक तस्वीर पोस्ट की। रवींद्र जडेजा ने फाइनल में 2 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्ला गिफ्ट किया। उन्होंने इस तोहफे के लिए जडेजा का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चेन्नई फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "आशा है कि आपको अंतिम मैच में सर जडेजा के आखिरी दो गेंदों पर 10 रन याद होंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे वही बल्ला आशीर्वाद के रूप में दिया... यह सर जडेजा हैं। चेन्नई टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।" उन्होंने मुझे जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका दिया।

चेन्नई ने अजय को 20 लाख रूपए में खरीदा

आपको बता दें कि अजय मंडल का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था। वह छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। अजय एक ऑलराउंडर हैं। चेन्नई ने उन्हें इस सीजन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। चेन्नई ने इस सीजन में अजय मंडल को डेब्यू का मौका नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके अंबाती रायुडू का विवादों से है खास रिश्ता, कभी बुजुर्ग को पीटा, तो कभी साथी खिलाड़ी से ही भिड़े

csk ravindra jadeja रवींद्र जडेजा CSK vs GT IPL 2023 Final