क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके अंबाती रायुडू का विवादों से है खास रिश्ता, कभी बुजुर्ग को पीटा, तो कभी साथी खिलाड़ी से ही भिड़े

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे अंबाती रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। 29 मई की सुबह एक ट्वीट शेयर कर उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि वह रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। लिहाजा, गुजरात के साथ खेले गया फाइनल उनका आखिरी मैच था। हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायुडू का करियर विवादों से घिरा रहा है। उनका नाम कई कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका है। ऐसे में चलिए विस्तार में जानते हैं इस बारे में…

बुजुर्ग आदमी से जा भिड़ चुके हैं अंबाती रायुडू

chief selector Devang Gandhi talks about Ambati Rayudu omission in the 2019 World Cup squad in hindi

जैसे की हमने आपको बताया कि पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) का विवादों से गहरा नाता रहा है। इसी में से एक है बुजुर्ग आदमी के साथ मारपीट करना। दरअसल, साल 2017 में अंबाती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। रायुडू तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान सुबह में सैर पर निकले कुछ वरिष्ठ नागरिकों को उनकी कार से धक्का लग गया। ऐसे में जब बुजुर्गों ने विरोध जताया तो वह थप्पड़ बरसाने लगे। फिर वहां मौजूद लोगों ने बीच में आकर मामले को शांत किया। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वाकया तुल पकड़ लिया था।

हरभजन सिंह के साथ भी हो चुकी भिड़ंत

अंबाती रायुडू

साल 2016 में हुए आईपीएल के दौरान अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच टकराव देखने को मिला था। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक मुकाबले में रायुडू ने भज्जी की गेंद पर मिसफील्ड कर दिया था। जिसके चलते गेंदबाज उनसे निराश हुए और उन्होंने अंबाती को अपशब्द कह दिए। इस दौरान रायुडू भी गुस्से में आ गए और उन्होंने दोनों के बीच बीच इशारेबाज़ी होने लगी। हालांकि, हरभजन ने मैदान पर ही इस मामले को निपटा दिया था।

बीसीसीआई से भी ले चुके हैं पंगा

अंबाती रायुडू

खिलाड़ियों और बुजुर्गों के अलावा अंबाती रायुडू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भी पंगा ले चुके हैं। वर्ल्ड कप 2019 से ठीक एक महीने पहले तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अंबाती रायुडू वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के लिए नंबर 4 खेलेंगे। लेकिन जब भारतीय टीम की घोषणा की गई तो उसमें अंबाती का नाम ही नहीं था। ऐसे में उस समय के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि,

“चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, हमने मध्य क्रम के कुछ बल्लेबाजों को आजमाया है, जिसमें दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे भी शामिल हैं। हमने रायडू को कुछ और मौके दिए लेकिन विजय शंकर 3D प्लेयर है। वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर बादल छाए हुए हैं, तो वह गेंदबाजी कर सकता है, साथ ही वह एक फील्डर भी है। हम विजय शंकर को नंबर 4 के रूप में देख रहे हैं। अब हमारे पास उस स्लॉट के लिए बहुत सारे विकल्प हैं।”

इसके जवाब ममें रायुडू ने ट्वीट किया, “विश्व कप देखने के लिए अभी-अभी 3D चश्मे के नए सेट का ऑर्डर किए हैं ।”

बीसीसीआई ने लगाया था बैन

अम्बाती रायडू

इतना ही नहीं अंबाती रायुडू को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बैन भी कर चुका है। दरअसल, साल 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग नामक अनधिकृत क्रिकेट लीग खेली गई। BCCI की सहमति और सहयोग के बिना शुरू की गई इस लीग में हिस्सा लेने वाले सभी क्रिकेटर और ऑफिसियल्स पर बोर्ड ने बैन लगा दिया। क्योंकि रायुडू भी इस लीग का हिस्सा थे इसलिए उन पर भी साल 2009 में प्रतिबंद्ध लगा दिया गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने 79 घरेलू क्रिकेटरों को राहत दी और उन्हें खेलने की अनुमति दी। जिसमें अंबाती रायुडू का नाम भी शामिल था।