भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी जड़ा. इस समय भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली इनिंग में 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी को डिक्लेयर कर दिया. जिस समय रोहित ने पारी को डिक्लेयर किया उस समय जडेजा (Ravindra Jadeja) 175 रन पर थे. उनके पास दोहरा शतक लगाने का अच्छा मौका था.
रोहित ने नहीं बनाने दिया Ravindra Jadeja को दोहरा शतक
रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बना पाए. जोकि उनके इंटरनेशनल करियर का बेस्ट बैटिंग स्कोर भी है. इसी के साथ जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के लिए टेस्ट में सांतवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव के नाम था. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सन 1986 में 163 रन की पारी कानपुर में खेली थी.
ऐसे में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने का अच्छा मौका था. जडेजा काफी ज़बरदस्त टच में नज़र आ रहे थे. अगर भारतीय टीम की पारी थोड़ी देर से घोषित होती तो आज जडेजा ज़रूर अपना पहला दोहरा शतक बनाते. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उस समय टीम के हित में सोचा और पारी को डिक्लेयर करने का निर्णय लिया. जिसके बाद अब रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
हालांकि ऐसा ही राहुल द्रविड़ ने 2004 में पाकिस्तान दौरे पर किया था, तब उन्होंने भारतीय पारी को उस समय डिक्लेयर किया था जब सचिन तेंदुलकर 194 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इसके बाद द्रविड़ के इस फैसले पर काफी बवाल भी मचा था.
गौतम गंभीर ने भी इस मामले पर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले को लेकर बड़ी बात कही ह. गौतम गंभीर ने कहा कि,
"शायद जडेजा को कहना चाहिए था कि उनके पास 3 ओवर हैं. ऐसे में वे दोहरा शतक पूरा करना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन कुल मिलाकर टीम का हित पहले है और भारत ने पारी घोषित करने का अच्छा निर्णय लिया."
इसके अलावा अगर भारत और श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच की बात करें तो, भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 574 रन की विशाल बढ़त हासिल की है. श्रीलंका इस मैच में काफी पिछड़ गई है. अब देखने वाली बात है कि क्या भारतीय बल्लेबाज़ों की तरह श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भी कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं?