WI vs IND: पहले ODI में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा खेलेंगे या नहीं? कप्तान शिखर धवन ने खुद दी बड़ी अपडेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shikhar dhawan gives update on ravindra jadeja fitness ahead 1st ODI IND vs WI

Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज (22 जुलाई) त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टे़डियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के आगाज से पहले ही उपकप्तान रविंद्र जडेजा को लेकर कई तरह की खबरें आ चुकी हैं. अब इस पर कप्तान शिखर धवन ने बड़ी अपडेट दी है. धवन ने जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिटनेस पर क्या कुछ अपडेट दी है, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..

धवन के बयान से Ravindra Jadeja के इंजरी की खबर हुई कंफर्म, फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट

 Ravindra Jadeja Fitness Updates

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से ठीक पहले ही रविंद्र जडेजा के चोटिल होने की खबर आई थी. जिसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि इंजरी के कारण उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर का रास्ता दिखाा जा सकता है ताकि टी20 सीरीज से पहले वो पूरी तरह से फिट हो सकें. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती.

अब धवन ने मैच के आगाज से पहले जडेजा की चोट पर एक बड़ी अपडेट दी है. मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने कहा 'अभी, उसे थोड़ी परेशानी है इसलिए हमें नहीं पता कि वह पहले वनडे के लिए तैयार होगा या नहीं.'

गेंदबाजी क्रम पर कप्तान धवन ने दिया बड़ा बयान

shikhar dhawan on bowling department

बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने की ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की थी. लेकिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान धवन ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि जड्डब निगल की समस्या का सामना कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए धवन ने आगे कहा,

'टीम में सिराज हैं, प्रसिद्ध हैं और हमारे पास अद्भुत तेज गेंदबाजी है. स्पिन में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल हैं. हमारे पास गेंदबाजी इकाई का अच्छा समूह है इसलिए यह बहुत प्रभावशाली होगा.'

कप्तानी को लेकर धवन ने अपने अनुभव का किया खुलासा

shikhar dhawan

ऐसा दूसरी बार है जब शिखर धवन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बीते साल श्रीलंका में टीम इंडिया की मेजबानी की थी. ऐसे में जब उनसे कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो धवन ने इस पर बात करते हुए कहा,

'मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. जब भी युवाओं का नेतृत्व करने का मौका मिलता है मैं अपने अनुभव उनके साथ साझा करता हूं. सभी के पास हुनर है लेकिन, यह मानसिक पहलू के बारे में भी है और इसलिए मैं अपने एक्सपीरियंस साझा करता हूं.'

हालांकि शुक्रवार को शुरू होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पहले जड्डू (Ravindra Jadeja) के इंजरी की खबर ने टीम की मुसीबत बढ़ा दी है. ऐसे में अभी उनके खेलने पर अटकलें जारी हैं.

ravindra jadeja Ravindra Jadeja latest news