चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में बल्ले से भले ही फ्लॉप रहे. लेकिन, फील्डिंग में उन्होंने शानदार मुजायरा पेश किया. जो चर्चाओं में बना हुआ है. जड्डू की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इसलिए उन्हें बीच सीजन अपनी कैप्टेंसी से इस्तीफा देना पड़ा और एक बार फिर इस जिम्मेदारी को एमएस धोनी निभा रहे हैं. बुधवार को खेले गए मुकाबले में ना सिर्फ चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा बल्कि रविंद्र जडेजा चोटिल भी हो गए.
कैच लपकने के दौरान चोटिल हुए Ravindra Jadeja
https://twitter.com/Cricupdates2022/status/1521874924906086402
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जब रविंद्र जडेजा फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने एक कैच लपकने के लिए ऐसी डाइव लगाई कि खुद चोटिल हो बैठे. ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 18वें ओवर के दौरान घटी जब पहली पारी में आरसीबी बल्लेबाजी के लिए उतरी थी.
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब आरसीबी के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने हवाई शॉट खेला तो गेंद 30 गज के घेरे से बाहर गई. इस दौरान डीप कवर में खड़े रविंद्र जडेजा काफी दूर से भागते हुए और कैच लपकने की कोशिश की. लेकिन, उनका पैर घास में फंसा और वह कैच हाथ से छूट गया. रविंद्र जडेजा के हाथ से कैच तो छूटा ही लेकिन, इस दौरान वो अपने हाथ के बल गिरे और शरीर का सारा भार उसपर ही आ गया. इस दौरान जड्डू दर्द से कराहते हुए भी दिखाई दिए. इसलिए कुछ देर तक मैच भी रोकना पड़ा.
शानदार एफर्ट के लिए फैंस ने की जडेजा की तारीफ
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती सबसे फुर्तीले खिलाड़ियों में होती है. क्योंकि, उनकी चीते जैसी दौड़ के सामने बल्लेबाज को रन बनाने के लिए सोचना पड़ता है. वहीं जडेजा की रॉकेट थ्रो के सामने बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी नहीं बच पाता. कई बार मैच के दौरान देखा गया है कि वह बाउंड्री से इतना घातक रॉकेट थ्रो करते हैं जो, बल्लेबाज की सीधा गिल्लिया उड़ा देता है. आईपीएल के 49वें मुकाबले में कैच छूट जाने के बाद भी फैंस उनके शानदार एफर्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे अमूमन जडेजा से कैच छूटते हुए कम ही मौकों पर देखा जाता है.