IND vs SL: 2004 में 'सचिन' का और अब 'जडेजा' के दोहरे शतक के बीच दीवार बने द्रविड़, फैंस ने लगाई लताड़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Fans were furious at rahul dravid for not having jadejas double century

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की नाबाद 175 रनों की पारी की बदौलत 8 विकेट पर 574 रन पर पहली इनिंग को घोषित कर दिया है. विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 96 रन बनाकर शतक से महज 4 रन दूर रह गए. लेकिन, रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर मोहाली टेस्ट को यादगार बना दिया है. भारतीय टीम समय मजबूत स्थिति में है. लेकिन, इसके बावजूद फैंस रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पहले इंटरनेशनल दोहरे शतक के चूकने का जिम्मेदार कोच राहुल द्रविड़ को ठहरा रहा हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला बताते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

जड्डू के 200 रन न पूरा होने पर भड़क गए फैंस

Fans were furious at rahul dravid for not having jadejas double century

दरअसल फैंस ने बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ के उस फैसले को एक बार फिर याद किया जो दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ साल 2004 में हुआ था. ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेला गया था. इस टेस्ट मैच में तेंदुलकर 194 रन बनाकर नाबाद थे और तभी द्रविड़ ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया था. अब यही नजारा फिर से मोहाली टेस्ट में देखने को मिला जब उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला किया.

लेकिन, इस बार बतौर कोच राहुल द्रविड़ भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैच में जडेजा के 175 रनों पर नाबाद रहने के बावजूद पारी घोषित कर दी है. इस फैसले पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं कोच राहुल द्रविड़ को निशाने पर लिया जा रहा है. साल 2004 में सचिन जब नाबाद 194 रन पर लौटे थे तब उस दौरान भी राहुल द्रविड़ के निर्णय की काफी आलोचना हुई थी. अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर लिए गए इस फैसले के बाद फैंस उन्हें गलत बता रहे हैं. वहीं  ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इससे ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब होता है.

Ravindra Jadeja 173 पर वापस बुलाने वाले फैसले के बाद कुछ इस तरह Rahul Dravid की हो रही है आलोचना

https://twitter.com/WaizArd20/status/1500038207324696576?s=20&t=ObvxIQvdn38pYaYpK2xeEw

https://twitter.com/itsdhruvism/status/1500025210010931201?s=20&t=ObvxIQvdn38pYaYpK2xeEw

https://twitter.com/DipeshS99153791/status/1500038184238944257?s=20&t=ObvxIQvdn38pYaYpK2xeEw

https://twitter.com/DipeshS99153791/status/1500040476988100611?s=20&t=ObvxIQvdn38pYaYpK2xeEw

Rahul Dravid sachin tendulkar IND vs SL 1st Mohali Test 2022 IND vs SL 1st Test 2022