Rohit Sharma seeks help from Virat Kohli during field setting in mohali test-PC-BCCI
Rohit Sharma seeks help from Virat Kohli during field setting in mohali test-PC-BCCI

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे पहले मोहाली टेस्ट मैच में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच वो तालमेल देखने को मिला जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में देखने को मिला था. हिटमैन के कप्तान बनने के बाद डेब्यू के तौर पर ये उनका पहला टेस्ट मैच है जिसमें वो भारत की कमान संभाल रहे हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर खिलाड़ी पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरे हैं. इस मैच में दोनों के बीच फील्ड सेटिंग के दौरान खास तालमेल दिखा.

फील्ड सेटिंग के दौरान एक बार फिर रोहित और कोहली में दिखा खास तालमेल

Rohit Sharma take help from Virat Kohli during field setting
PC- BCCI

दरअसल टॉस जीतकर शुक्रवार को भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन दूसरे सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 570 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. यहां से कप्तान हिटमैन ने पारी को डिक्लेयर करने का फैसला किया.

तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के दौरान रोहित शर्मा ने फील्ड सेटिंग के लिए एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की मदद ली. वायरल हो रही तस्वीरों के जरिए आप इसका अंदाजा लगा सकते है. हालांकि भले ही कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन, रोहित शर्मा उनके अनुभव का अपनी कप्तानी में पूरा फायदा उठा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब हिटमैन ने को फील्ड सेटिंग में पूर्व कप्तान हेल्प करते हुए दिखाई दिए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भी सामने आई थीं ऐसी तस्वीरें

virat kohli helping field setting with rohit

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी दोनों के बीच खास तालमेल देखने को मिली थीं. ये तस्वीरों फैंस को भी खासा पसंद आ रही हैं. अक्सर दोनों के बीच खटास की खबरें चर्चाओं में रही हैं. लेकिन, इस बीच जब इस तरह की तस्वीरें और वीडियो मैदान से सामने आते हैं तो फैंस के लिए भी ये किसी खास पल से कम नहीं होता है.

वहीं बात करें पहले मोहाली टेस्ट मैच की तो ये विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर का ये 100वां टेस्ट मैच है. जिसमें पहली पारी में वो अपने अर्धशतक से चूक गए थे. वहीं कप्तान के तौर पर उतरे अपने डेब्यू टेस्ट मैच में रोहित शर्मा महज 29 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि मिडिल ऑर्डर और पुछल्ले बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे.