भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घातक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन IPL 2022 का 15वां सीजन जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा. उन्हें आईपीएल शुरू होने से पहले CSK का कप्तान बना दिया गया था. लेकिन वह कप्तानी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद दोबारा धोनी को ही चेन्नई का कप्तान बना दिया गया. यहां से जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच तकरार शुरू हो गई, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
चेन्नई ने Ravindra Jadeja को किया इग्नोर
Manikam Dravid's Baasha transformation 🔥#IdhuEpdiIruku #WhistlePodu 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 19, 2022
🎥 : @SDhawan25 pic.twitter.com/MRDkUUkkY9
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और फ्रेंचाइजी के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें वीडियो में भी नजरअंदाज किया जाने लगा है. दरअसल, टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है. वहां पहुंचने के बाद शिखर धवन ने खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो रील बनाई थी. जिसमें हेड कोच और चेन्नई के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें ट्रांफॉर्मेशन बैंकग्राउंड म्यूजिक और सुपरस्टार रजनीकांत की कल्ट क्लासिक और ब्लॉकबास्टर फिल्म बाशा से है. इस वीडियो में बारी-बारी हर खिलाड़ी के आने पर वीडियो को फ्रीज किया जाता है, लेकिन जैसे ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एंट्री होती है तो उन्हें इग्नोर कर दिया जाता है. सीएसके की इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज दिखाई दिए.
फैंस ने ट्वीट कर CSK पर साधा निशाना
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी लंबे समय से खेलते हुए आ रहे हैं. जडेजा ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को विजेता बनाया है, लेकिन आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच अनबन की खबरें देखने को मिली. उनके बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
वीडियो में इन्नोर किए जाने के बाद फैंस चेन्नई से काफी नाराज दिखाई दिए, फैंस ने जडेजा को नजरअंदाज किए जाने पर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. चलिए आपको कुछ मजेदार ट्वीट दिखाते हैं. जिसमें फैंस ने सीएसके पर निशाना साधा है.
फैंस ने CSK पर निकाली भड़ास
https://twitter.com/Peak_Kohli/status/1549643459879137281
Clear Rift to Jadeja🙂 https://t.co/0otBmMvbZ1
— Suraj (@ItsSuraj27) July 20, 2022
https://twitter.com/K1ckbut/status/1549623983381053440
Ignored Jadeja altogether.
— Akash (@Akashkumarjha14) July 20, 2022
CSK admin behaving like broken hearted teenager who resorts to the tactic that other person doesn't even exist. https://t.co/8S78YmBgWe
Talwar baaz ka apmaan 🥸 https://t.co/JSBqrsMQa0
— 𝕯𝖊𝖊𝖕𝖆𝖐 😎 (@DE_WA05) July 20, 2022
No effect on Jaddu😭 https://t.co/YZx6sSNwI8
— sourav (@Purplepatch22) July 20, 2022
https://twitter.com/Theskyviewer/status/1549785107564621825
https://twitter.com/kv270/status/1549451083730264064
https://twitter.com/ItzRohitOne8_/status/1549652561388785664