Team India: पुणे टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज भी गंवा दी। इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या कप्तानी, तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया काफी फ्लॉप नजर आई।
लेकिन मैच के आखिरी कुछ मिनटों में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नजर आया, जबकि पूरे मैच में खिलाड़ी ने काफी खराब प्रदर्शन दिखाया। लेकिन आखिरी कुछ मिनटों में खिलाड़ी ने बढ़िया खेल दिखाया, जिसकी वजह से अगले 10 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में उसकी जगह पक्की हो गई है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
इस खिलाड़ी ने अगले 10 मैचों के लिए Team India में अपनी जगह पक्की कर ली
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से काफी भरोसेमंद पारी खेली। उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। बेशक वह अपनी टीम (Team India) को मैच नहीं जिता पाए, लेकिन अंत तक उनकी बल्लेबाजी और अकेले संघर्ष करना सबका ध्यान खींचने के लिए काफी था। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दिन जडेजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी आखिरी दिन उनका योगदान काफी अच्छा और अहम रहा।
जडेजा को 42 रनों की पारी खेली
मालूम हो कि जडेजा ने आखिरी दिन तीन विकेट लिए। उनका यह प्रदर्शन ही आगामी मैचों में टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की कर सकता है। पूरी सीरीज में उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया, गेंद और बल्ले दोनों से ही वे धराशायी नजर आए। लेकिन आखिरी दिन बल्ले और खेल से उनके योगदान ने जरूर सबका ध्यान खींचा, जिसका फायदा उन्हें टीम इंडिया (Team India) में आने वाले मैचों में मिलने वाला है।
न्यूजीलैंड का तीसरा मैच भी अहम
अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारत (Team India)के लिए व्हाइटवॉश से बचने के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपना स्थान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें कि टीम इंडिया इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच हारने के बाद भारत के 62 अंक हैं।
ये भी पढ़िए: आखिरी बार Border-Gavaskar Trophy खेलने गए थे ये 10 धुरंधर, अबकी बार 18 सदस्यीय दल में भी नहीं मिला मौका