Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए जमकर पसीना बहा रही है. पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, वहीं अफ्रीका से लौटने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 10 जनवरी से होना है.
इस सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को कई बड़े झटके लगे हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के दृष्टिकोण से मेन इन ब्लू के लिए ये सीरीज़ काफी अहम है. हालांकि अफगान सीरीज़ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अफगान के खिलाफ कप्तान बनाया जा सकता है. वे कैसे कप्तान बन सकते हैं आईए जानते हैं पूरा मामला.
Ravindra Jadeja बन सकते हैं कप्तान
दरअसल विश्व कप 2023 के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद से वे अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी चोट से उबर गए हैं और टीम के कप्तानी संभाल सकते हैं. अगर पंड्या सीरीज़ में वापसी नहीं करते हैं तो जडेजा को कमान दी जा सकती है. हालांकि जडेजा कप्तानी से मना करते हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा को बीसीसीआई कप्तान के तौर पर अप्रोच कर सकती है.
टीम को लग चुके हैं बड़े झटके
बीसीसीआई ने अभी तक अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि सीरीज़ से पहले कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर भी हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव भी अफगान सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका उपचार बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है. वे अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं.
India Vs Afghanistan T20i series updates (TOI):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2023
- Hardik Pandya recovered from his ankle injury and might be leading the team.
- Suryakumar Yadav ruled out of the series.
- Rohit Sharma might be asked to lead team if Hardik is unavailable and Jadeja not made stand in captain. pic.twitter.com/KekHOrY4Yn
अब तक कैसी रही रवींद्र जडेजा की कप्तानी ?
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड जडेजा ने वैसे तो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन उन्हें आज तक भारतीय टीम की कमान संभालने का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 में सीएसके की कमान संभाली थी, लेकिन बतौर कप्तान उनके आँकड़े बेहद ही खराब रहे हैं. जडेजा ने अपनी कप्तानी में खेले गए 8 मुकाबले में सीएसके को केवल 2 ही जीत दिला पाए हैं,जबिक 6 मुकाबले टीम को गंवाने पड़े थे.
यह भी पढ़ें विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम