वर्ल्ड कप 2023 में ही अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 15 दिन में जड़ी 7 फिफ्टी, गेंद से भी मचाई तबाही

Published - 01 Nov 2023, 02:48 PM

वर्ल्ड कप 2023 में ही अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट, 15 दिन में जड़ी 7 फिफ...

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से लाखों लोगों को दिल जीता है। रवींद्र जडेजा ने अपनी दमदार परफ़ोर्मेंस से भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। लिहाजा, उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कई बार संघर्ष करती नजर आती है। लेकिन अब मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है।

अजित अगरकर ने ढूंढ निकाला Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट

Ravindra Jadeja

भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का रोमांच जारी है। घरेलू टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन सकते हैं।

इसी कड़ी में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने एक ऐसा खिलाड़ी खोज निकाला है, जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में दाएं हाथ के ऑलराउंडर रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पिछले 15 दिनों में उन्होंने सात अर्धशतक जमाए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

गेंदबाजी-बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Riyan Parag (4)

गौरतलब है कि असम के लिए खेलते हुए रियान पराग (Riyan Parag) ने आठ मुकाबलों में 490 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 122.50 का रहा। रियान पराग ने 30 चौके और 39 छक्के जड़े। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे सिक्स लगाए। इसके अलावा आठ पारियों में गेंदबाजी करते हुए रियान पराग ने 11 विकेट निकाली। वह असम के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकाने वाले गेंदबाज हैं। लिहाजा, रियान पराग के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह आने वाले समय में रवींद्र जडेजा की जगह लए सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team World Cup 2023 ravindra jadeja Riyan Parag
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर