Ravindra Jadeja के शाही बंगले को देख खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, यहां देखें कुछ ख़ास तस्वीर

Published - 23 Dec 2021, 11:20 AM

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में जड्डू ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए के मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. जडेजा गुजरात के जामनगर से ताल्लुकात रखते हैं. और वह अपने गृहनगर के सबसे प्रसिद्ध व्यक्तियों में से एक हैं.

जामनगर (Jamnagar) में जड्डू अपने शाही मकान में एक आलिशान जिंदगी जीते हैं. उनका घर जामनगर के सबसे महंगे घरों में से एक है. उनका ये मकान साड़ी सुख सुविधाओं से भरपूर है. आइये एक नजर डालते हैं उनके इस आलिशान बंगले पर.

शाही बंगले में जीते हैं आलीशान जिंदगी

Ravindra Jadeja

भारतीय स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्रिकेट के मैदान पर अपने कारनामों के अलावा अपनी शाही लाइफस्टाइल के लिए भी काफी चर्चा में रहते है. जामनगर स्थित उनका चार मंजिला बंगला किसी राजा- महराजा के शाही इमारतों से कम नहीं है.

उनके इस बंगले में विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं. जो इसकी शोभा में चार चांद लगाते हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के घर के अंदरूनी हिस्से की सजावट देखने लायक है. जडेजा के घर में एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस की सजावट है.

सोशल मीडिया पर अक्सर साझा करते रहते हैं तस्वीर

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है, जो शाही एहसास देता है. इसके अलावा उनके पास एक फार्म हाउस भी है, जो उनके 'मि. जड्डू फार्म हाउस' के नाम से है. यहाँ वो अक्सर घोड़ों के साथ वक़्त बिताते हुए नजर आते हैं.

पिछले कुछ सालों में जड्डू भारतीय टीम के सबसे बड़े आलराउंडर के रूप में उभरे है. खेल के तीनो फॉर्मेट में वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसके सर जडेजा का नाम सबसे ऊपर आता है. जडेजा को इस साल कुल 16 करोड़ रूपये मिले हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (C) को 12 करोड़ रूपये मिले है. इसके अलावा मोइन अली (Moeen Ali) को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) को 6 करोड़ रूपये मिले है. जडेजा अभी फ़िलहाल चोट क कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

indian cricket team chennai super kings ravindra jadeja Moeen Ali Ruturaj Gayakwad