Ravichandran Ashwin: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर रविवार को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का एक हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें अंत में जीत भारत की हुई. भारतीय टीम की इस अविश्वसनीय जीत का जश्न सिर्फ मेलबर्न में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बन रहा है.
हालांकि जब मोहम्मद नवाज़ के अंतिम ओवर में भारत को 16 रनों की दरकार थी, तो लग रहा था कि मैच हाथ से निकल सकता है. लेकिन विराट कोहली ने नो बॉल पर छक्का लगाकर पूरा मैच पलट दिया. वहीं जब भारत को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे. तो स्ट्राइक पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी चतुराई दिखाई और भारत को मैच जितवा दिया.
दबाव वाली परिस्थिति में Ravichandran Ashwin ने दिखाई चतुराई
दरअसल, मोहम्मद नवाज़ के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को 2 रनों की ज़रूरत थी. तो स्ट्राइक पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन इतने दबाव वाली परिस्थिति में भी काफी ज़्यादा शांत और फोकस नज़र आ रहे थे. नवाज़ ने अश्विन को उनके शरीर की तरफ गेंद डाली. जिस पर वह अंदर चलकर आए और गेंद को जाने दिया. ऐसे में गेंद अश्विन के पीछे से निकल गई और उसको वाइड करार दिया गया.
अश्विन (Ravichandran Ashwin) की इस चतुराई भरी चाल ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. क्योंकि आखिरी गेंद पर इतने शांत तरीके से चतुराई के साथ गेंद को छोड़ने का फैसला लेना बहुत बड़ी बात है. क्योंकि अगर गेंद वाइड नहीं रहती तो भारत महज़ 1 रन से मुकाबला हार जाता. ऐसे में अश्विन के इस स्मार्ट मूव की काफी ज़्यादा सरहाना की जा रही है.
आखिरी गेंद पर चौका जड़के जिताया मैच
आपको बता दें कि जब वाइड का रन मिलने के बाद भारत को आखिरी गेंद पर 1 रन जीतने के लिए चाहिए था तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने सभी खिलाड़ियों को 30 यार्ड सर्कल के दायरे में बुला लिया था कि अश्विन (Ravichandran Ashwin) सिंगल ना ले पाए. हालांकि अश्विन के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.
उन्होंने मोहम्मद नवाज़ द्वारा डाली गई आखिरी गेंद पर आसानी से गेंद को 30 यार्ड सर्कल के ऊपर से निकाल दिया और 4 रन जड़कर भारत को यह बड़ा मैच जितवा दिया. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ बात करें अश्विन की गेंदबाज़ी की तो, उन्होंने डाले गए अपने 3 ओवर में 7.67 के ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 23 रन दिए. बहरहाल, उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.
Sorry but I can't stop talking about this game. Those biggies from VK, that wide, that clean loft from Ashwin to end the game.
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 23, 2022
Look at people go, look at Rahul Dravid 💪
Then, Hear, "Chak De, India!" 🇮🇳
Legit. #Goosebumps
Cricket, oh my life! ❤ pic.twitter.com/Vzrhyk1zhl