अश्विन ने सूंघकर पहचानी अपनी जैकेट, रोहित की पीठ पीछे की ऐसी हरकत, VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन

author-image
Rahil Sayed
New Update
Video of R Ashwin sniffing the jacket went viral

Ravichandran Ashwin: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 12 स्टेज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर रविवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था. जिसमें भारत ने अफ्रीकी टीम पर 71 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे 115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 71 रन के बड़े मार्जिन से मुकाबला हार गई. हालांकि इस मैच के टॉस के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कुछ ऐसा करते हुए कैमरा में कैद हुए कि आपके हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगी.

Ravichandran Ashwin जैकेट सूंघते हुए कैमरा में हुए कैद

Ravichandran Ashwin

दरअसल, भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच हुए मुकाबले में जब रोहित शर्मा और क्रैग एरविन टॉस के लिए मैदान पर आए तो पीछे दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे थे. इस दौरान जब रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के बारे में बात कर रहे थे, तो उनके ठीक पीछे टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैकेट सूंघते हुए नज़र आए.

जी हां, आपने ठीक सुना, अश्विन के हाथ में 2 जैकेट दिखी. ऐसे में रविचंद्रन अपनी जैकेट पहचानने के लिए उन्हें सूंघते हुए कैमरा में कैद हो गए. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम के रहे थे सबसे सफल गेंदबाज़

Ravichandran Ashwin

आपको बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 स्टेज के आखिरी मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए. ग़ौरतलब है कि ऐश पूरे टूर्नामेंट म आउट ऑफ फॉर्म नज़र आए. उनकी गेंदबाज़ी थोड़ी फींकी नज़र आ रही थी.

लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले अश्विन अपनी फॉर्म में वापस आ गए. उन्होंने अपनी जादुई गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा मुश्किलों में डाला. अश्विन ने डाले गए अपने कोटे के 4 ओवर में 5.50 के ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. उन्होंने घातक लग रहे रयान बर्ल , वेलिंग्टन मसाकडजा और रिचर्ड नगारवा को चलता किया था.

Rohit Sharma Ravichandran Ashwin ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs ZIM 2022 IND vs ZIM