Virat Kohli और रोहित के बाद इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी, अश्विन ने शुभमन-पंत को किया इग्नोर
Published - 16 May 2025, 12:39 PM | Updated - 16 May 2025, 12:54 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके पांच दिन बाद यानी सोमवार (12 मई) को पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सनसनी मचा दी थी। रोहित-कोहली (Virat Kohli) के जाने के बाद बीसीसीआई मुश्किलों में दिखाई दे रही है क्योंकि जून में इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण टेस्ट दौरा करना है, लेकिन उससे पहले ही नए कप्तान के नाम पर मोहर लगानी होगी। ऐसे में भारत के पूर्व ऑफ स्पिन रविचंद्रन अश्विन ने एक खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया है।
अश्विन ने कप्तानी के लिए की जडेजा की पैरवी

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, वह आईपीएल 2025 में जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं, इसी बीच तमिलनाडु के पूर्व ओपनर विद्युत शिवरामकृष्णन के साथ यूट्यूब चैनल पर इस बात की चर्चा चल रही थी कि रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन खिलाड़ी बन सकता है। ऐसे में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के नाम का सुझाव दिया गया जो कि कप्तानी की रेस में काफी आगे चल रहे हैं। ऐसे में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रवींद्र जडेजा का नाम जोड़कर कहा कि
''वह कप्तान आखिर क्यों नहीं बन सकते हैं? वह काफी लंबे समय से विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। विद्युत शिवरामकृष्णन से सवाल करते हुए अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि हर कोई यह कह रहा है कि शुभमन गिल अगले टेस्ट कप्तान होंगे। हर कोई उन्हें कप्तान बनाना चाह रहा है लेकिन हम आखिर यह क्यों भूल जाते हैं कि जसप्रीत बुमराह एक बड़ा विकल्प मौजूद है और हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल जाते हैं जब भी कप्तानी की बात आती है।''
रोहित-Virat Kohli के संन्यास के बाद गिल को उपकप्तान बनाना ठीक
अश्विन ने विद्युत शिवरामकृष्णन के साथ खास बातचीत में यह भी कहा कि आप कप्तान के तौर पर किसी नए खिलाड़ी को चुनना चाह रहे हैं तो इससे पहले उसे पूरी तरह से कप्तानी सौंपने से पहले यह अच्छा होगा कि उन्हें दो साल के लिए किसी अनुभवी कप्तान के अंडर बतौर उप कप्तान रखा जाए। मैं यह कहूंगा कि क्यों ना कप्तानी के सभी 3 से 4 उम्मीदवारों को बुलाया जाए और उनसे एक प्रेजेंटेशन करवाकर यह जानना चाहिए कि उनका टीम इंडिया को लेकर विजन क्या है। ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऐसा ही होता है और हम उस रास्ते में क्यों चलना नहीं चाहते हैं?
बुमराह ने किया कप्तानी से इनकार?
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के नए कप्तान के नाम पर जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल किया था, लेकिन बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह इस पद के लिए पहले ही मना कर चुके हैं तो दूसरी तरफ बीसीसीआई भी उन्हें टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपने के पक्ष में नहीं थी क्योंकि उनकी फिटनेस पदाधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चिंता थी। उम्मीद थी कि रोहित-विराट (Virat Kohli) के संन्यास के बाद बुमराह कप्तान बन सकते हैं।
लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा नहीं रखते हैं तो ऐसे में भी उन्होंने खुद ही कप्तान बनने से इनकार कर दिया है। बुमराह के रेस से बाहर होने के बाद अब कप्तान के प्रबल दावेदार की दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं तो दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति गिल के साथ आगे बढ़ती है या फिर पंत को कप्तान बनाया जाता है।
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के बाद ऐसी होगी Team India की प्लेइंग-11, टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को देंगे मौका
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025 से बाहर होने पर टीम इंडिया की चमकी किस्मत, इस वजह से मिलेगी 12.31 करोड़ की इनामी रकम
Tagged:
Ravichandran Ashwin IND vs ENG Test Series shubman gill ravindra jadeja rishabh pant indian cricket team