रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी में किए बल्लेबाज के चारों खाने चित्त, आप भी देखें वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: आर अश्विन के साथ बार-बार क्यों नाइंसाफी करती नजर आती ये टीम मैनेजमेंट, मिल रहे है संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस वक्त इंग्लिश कांउटी चैंपियनशिप में सरे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन खुद को इंग्लिश परिस्थितियों में ढ़ालने के लिए छुट्टियों के खत्म होने से पहले ही एक्शन में आ गए। इस वक्त अश्विन द्वारा लिए गए एक विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज के चारों खाने चित्त कर दिए हैं।

Ravichandran Ashwin ने किया शानदार बोल्ड

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस वक्त इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम की ओर से समरसेट के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस मैच के दौरान अश्विन ने एक ऐसा विकेट लिया, जिसका वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है।

दरअसल, स्पिनर ने रिपर बॉल फेंकी, जो सही एरिया में पिच हुई थी, उस गेंद को सामने खड़े बल्लेबाज लैमोनबी ने छोड़ने का फैसला किया। मगर वह बल्लेबाज विकेट बचा नहीं सका, क्योंकि गेंद जाकर सीधे उनके ऑफ स्टंप पर लगी और वह आउट हो गए। अश्विन ने ये कारनामा तब  किया, जबकि पिच पर स्पिनर्स के लिए कुछ खास मदद नहीं थी।

15 जुलाई से टीम इंडिया से जुड़ेंगे अश्विन

ravichandran ashwin

अश्विन इससे पहले इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर और वोस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं। समरसेट के खिलाफ मैच सरे के लिए सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे, क्योंकि इसके बाद वह आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अभी फिलहाल तो भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी ब्रिटेन में अपनी 20 दिन की छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं।

वह 15 जुलाई को नॉर्टिंघम में एकत्र होंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 2 प्रैक्टिस मैच कराने का ऐलान कर चुकी है। बायो बबल में एंट्री लेने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का फुल वैक्सिनेशन हो चुका है।

टीम इंडिया काउंटी क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन