IPL 2022: रविचंद्रन आश्विन को रिटायर्ड OUT करने का प्लान किसका था? कोच संगकारा ने बताई 'इन्साइड स्टोरी'

Published - 11 Apr 2022, 01:29 PM

Ravichandran Ashwin Retired Out Plan

IPL 2022 में 10 अप्रैल को हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइनट्स (RR vs LSG) मुकाबले के बाद हर कोई सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का 'रिटायर्ड आउट' होना चर्चा का विषय बन गया है। ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि आईपीएल के 15 साल के इतिहास में किसी खिलाड़ी या टीम ने इस तरह का कोई फैसला लिया है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने इस फैसले की बैक स्टोरी बताई है।

Ravichandran Ashwin के रिटायर्ड आउट होने की वजह

R. Ashwin Retired Hurt RR vs LSG

दरअसल, RR vs LSG मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया था। सिर्फ 67 रन के स्कोर पर टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। अंत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) क्रीज पर आकर विकेट के पतन को रोकते हैं और टीम के खाते में अपनी तरफ से 28 रन जोड़कर रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर चले जाते हैं। इसके बाद उनकी जगह रियान पर्याय बल्लेबाजी करने आते हैं। इस पूरे प्रकरण के बारे में बाते करते हुए कुमार संगकारा का कहना है,

‘ऐसा करने के लिए यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है। कोच के रूप में मैंने एक गलती की जो मैंने रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजा। इससे हम रियान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की।"

काम कर गया राजस्थान रॉयल्स का पैंतरा

Ravi Ashwin Retired Out vs LSG

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो रिटायर्ड आउट होकर मैदान के बाहर गए थे। ऐसा उन्होंने इसीलिए किया था क्योंकि अंत के ओवर में राजस्थान को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन अश्विन लंबे सिक्स लगाने में नाकाम हो रहे थे। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने (Ravichandran Ashwin) अपने विकेट का बलिदान करते हुए रियान प्रयाग को मैदान में भेजा। जिन्होंने 3 गेंदों में 8 रन बनाए। जिसमें एक सिक्स शामिल था।

इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा 59 रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। वहीं 166 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ को आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी। जहां युवा गेंदबाज कुलदीप सेन ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और राजस्थान ने ये मैच 3 रन से अपने नाम किया।

Tagged:

IPL 2022 rajasthan royals RR vs LSG IPL 2022 RR vs LSG