भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में टेस्ट टीम में विराट कोहली के मुख्य हथियारों में से एक हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन चुके अश्विन ने हमेशा खुद को साबित किया है और आज उन्हें दिग्गज स्पिनर्स की लिस्ट में गिना जाता है। मगर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर Ravichandran Ashwin को दिग्गज नहीं मानते और इसके लिए उन्होंने अश्विन का SENA देशों के प्रदर्शन का हवाला दिया।
Ravichandran Ashwin को दिग्गज नहीं मानते मांजरेकर
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। 78 मैचों में 408 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं और वह दिग्गज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। मगर अब संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन-क्रिकइंफो के शो ‘रन ऑर्डर’ में कहा,
“जब लोग उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हैं, तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने SENA देश (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं, तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिये है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शामिल किए जाने को लेकर मेरी यह दिक्कत है।”
मांजरेकर को दिया चैपल ने जवाब
संजय मांजरेकर द्वारा Ravichandran Ashwin को दिग्गज ना मानने के लिए विदेशी सरजमीं पर विकेटों का उदाहरण दिया। मगर इसपर इयान चैपल उनके तर्क से सहमत नहीं दिखे। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज जोएल गार्नर का उदाहरण देते हुए कहा,
“मैं यहां पर दो बातें कहना चाहूंगा। यदि आप जोएल गार्नर को देखते हं तो उन्होंने कितनी पांच विकेट लिए थे? बहुत ज्यादा नहीं। जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। और ऐसा इसलिए क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे। मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजी शानदार रही है, जिससे गेंदबाजों को विकेट साझा करने पड़े है और यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अश्विन की छवि इंग्लैंड के खिलाड़ियों में ऐसी है कि उन्होंने उसके ओवर निकालने पर ध्यान दिया। जहां तक बात अक्षर पटेल की है तो सच यह है कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि उसे खेलना कैसे है।”
अश्विन निभाते हैं अहम भूमिका
भारतीय सरजमीं पर जब टीम इंडिया टेस्ट मुकाबले खेलने मैदान पर उतरती है, तो सभी को Ravichandran Ashwin से काफी ज्यादा उम्मीदें होती है। वहीं विदेशी सरजमीं पर भी अश्विन अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। आंकड़ों की बात करें, तो अश्विन 78 मैचों में 52.60 की स्ट्राइक रेट व 24.69 के औसत से 409 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान वह 30 बार पारी में 5 विकेट व 7 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।