Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया इस समय अपने वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है. इस दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में इंडिया और वेस्टइंडीज़ एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं. इस श्रृंखला में लम्बे समय बाद टी20 क्रिकेट में बेहतरीन स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वापसी हुई है. पिछले साल नवम्बर महीने से टीम से बाहर चल रहे अश्विन अब टीम का हिस्सा हैं और इस युवा स्पिन गेंदबाज़ के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं.
बेंच पर बैठने को मजबूर है ये खिलाड़ी
अश्विन लंबे वक्त से सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही टीम इंडिया के लिए सेवाएं देते रहे हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी 5 साल बाद पिछले साल हुए वर्ल्ड कप 2021 में हुई थी इसके बाद से एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था. लेकिन, अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर न सिर्फ उनकी टी20 फॉर्मेट में वापसी कराई गई है बल्कि प्लेइंग XI में भी शामिल किया जा रहा है.
अश्विन की वापसी की वजह से युवा गेंदबाज़ कुलदीप यादव बेंच पर बैठने को मजबूर हो गये हैं. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ने भी टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में खेला था और उसके बाद चोट के बाद वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. हालांकि स्क्वॉड में वापसी के बाद भी उनकी प्रतिभा के साथ कुछ खास न्याय नहीं हो रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में Ravichandran Ashwin थे टीम का हिस्सा
अगर हम टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बात करें तो आर. अश्विन उस समय टीम का हिस्सा थे. वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव अपनी जगह नहीं बना पाए थे. इस साल अक्टूबर महीने में भी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसके चलते उम्मीद लगायी जा रही है की एक बार फिर से कुलदीप यादव की जगह अश्विन को टीम में जगह मिलने वाली है. अश्विन ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 191 रन और 12 विकेट हासिल किए थे.
चोट के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे से की वापसी
कुलदीप यादव की बात करें तो वो काफी दिनों से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले महीनों में उन्होंने इंडिया टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. आईपीएल 2022 की बात करें तो कुलदीप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम दर्ज किये थे. इसके अलावा कुलदीप 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 66 मैचों में 109 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनकी इकॉनमी 5.24 का रहा है.