अश्विन के हाथ की कठपुतली बन कर रह गए हैं स्टीव स्मिथ, आंकड़े देख खुद आ जाएगी शर्म

author-image
Pankaj Kumar
New Update
R Ashwin Record Against Steve Smith

Ravichandran Ashwin: टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर की टीम भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान जबरदस्त रस्साकशी देखने को तो मिल रहे हैं. फिल्ड पर एक और जंग चल रही है जो दो खिलाड़ियों के बीच है. ये दो खिलाड़ी हैं टेस्ट में नंबर दो रैंकिंग के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). विश्व क्रिकेट के इन दो टॉप खिलाड़ियों के बीच चल रही इस जंग में फिलहाल बाजी अश्विन (Ravichandran Ashwin) के हाथ में है.

स्मिथ के काल हैं अश्विन

Ravichandran Ashwin ने AUS के खिलाफ पूरा किया 'विकेटों का शतक', ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज - Ravichandran Ashwin becomes second indian bowler to take 100 or more ...

रविचंद्रन अश्विन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के लिए कितने खतरनाक हैं इसका अंदाज हम एक आंकड़े से लगा सकते हैं. अश्विन ने स्मिथ को 2020 से अबतक 149 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान स्मिथ (Steve Smith) ने जहां 73 रन बनाए हैं वहीं अश्विन ने उन्हें 5 बार आउट किया है. औसत हर 35 वें गेंद पर स्मिथ को अश्विन ने पेवेलियन भेज दिया है. ये आंकड़ा इस बात को साहित करता है कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई टीम और स्मिथ अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खौफ में है.

2 टेस्ट में फेल हैं स्मिथ

Steve Smith Points Out Australia Batsmen Difficulty on Predetermined Shots on Day 1 of Nagpur Test

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरु होने से पहले स्टीव स्मिथ ने ये कहा था कि पिछले भारत दौरे की तरह ही इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराएंगे. लेकिन स्मिथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट की 4 पारियों में बुरी तरह फेल रहे हैं. पिछली 4 पारियों में उन्होंने 37, 25, 0 और 9 रन बनाए हैं. चारों पारियों में उन्हें दो बार अश्विन ने तो 1 बार जडेजा ने आउट किया है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में वे नाबाद रहे थे.

अश्विन का खौफ जारी

Ravichandran Ashwin becomes the only second bowler to take 100 wickets in the history of the Border-Gavaskar Trophy - Crictoday

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरु होने से पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन पिच को लेकर विवाद उत्पन्न कर रही है और रविचंद्रन अश्विन के खौफ में है. अश्विन ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाईयों के खौफ को और बढ़ाया ही है. नागपुर और दिल्ली की 4 पारियों में अश्विन 14 विकेट ले चुके हैं. नागपुर में उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 450 विकेट भी पूरे किए.

ये भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम में घुसे, कुर्सी को पीटा, विराट कोहली की अंपायर के साथ बदसुलूकी पर भड़क उठे गौतम गंभीर

Ravichandran Ashwin steve smith ind vs aus