पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने कहा, रविचंद्रन अश्विन को मिलना चाहिए मध्य क्रम में मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये टी20 विश्व कप 2021 हो सकता है आखिरी मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। 2017 के बाद अश्विन को लिमिटेड ओवर टीम में शामिल किया गया है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि भारतीय सेलेक्टर्स को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Ravichandran Ashwin को देनी चाहिए जगह

Ravichandran Ashwin

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप टीम में Ravichandran Ashwin को शामिल किया है। अश्विन ने आखिरी बार 2017 में लिमिटेड ओवर मैच खेला था। मगर लगातार अश्विन अपने खेल से लिमिटेड ओर टीम में दस्तक दे रहे थे। अब जबकि उन्हें स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है, तो इयान चैपल का मानना है कि अश्विन को मध्य क्रम में मौका मिलना चाहिए। चैपल ने क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा,

‘भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल हैं। वह हर परिस्थितियों में अच्छा गेंदबाज है। जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में साबित किया, इसलिए भारत को उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए।अश्विन को जगह देने के लिए मध्यक्रम में बदलाव करने को चयनकर्ताओं को तरजीह देनी चाहिए।’

ऑलराउंडर टीम है भारत

भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। स्क्वाड में बेहतरीन बल्लेबाज, गेंदबाज व ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। अब चैपल ने आगे कहा,

‘इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत काफी अच्छी ऑलराउंड टीम है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीतकर और अब इंग्लैंड में सफलता हासिल करके उन्होंने इसे साबित किया है, कोविड के प्रभाव के बीच। इसके अलावा स्वदेश में वे अजेय नजर आते हैं। यह अन्य टेस्ट टीमों के लिए डरावना विचार है कि विराट कोहली की बेहद सफल टीम में सुधार हो सकता है।’

‘द ओवल में मध्यक्रम में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच सही संतुलन हासिल करने के प्रयास में शायद उन्हें अंजाने में हल मिल गया है- रविंद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर खिलाना।’

इयान चैपल ने बताया क्या हो सकता है कॉम्बिनेशन

Ravichandran Ashwin

इयान चैपल ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की कॉम्बिनेशन चुना। उनका कहना है कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को मौका मिलेगा। चैपल ने आगे कहा,

‘अगर जडेजा इस स्थान के लिए स्वयं को उपयुक्त साबित करते हैं तो फिर उन्हें सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। आदर्श खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट हार्दिक पंड्या होगा, लेकिन शार्दुल ठाकुर के रूप में उनके पास दूसरा विकल्प भी है। जडेजा, ऋषभ पंत, पंड्या और अश्विन की मौजूदगी वाले मध्यक्रम को उम्मीद के मुताबिक रन बनाने चाहिए।’

‘इसके बाद तीन तेज गेंदबाज आएंगे। इसके बाद बल्लेबाजी का साथ देने के लिए विविधताओं से भरा आक्रमण होगा। यह मजबूत और संतुलित आक्रमण का फायदा है- आपको जीत हासिल करने के लिए बड़े स्कोर की जरूरत नहीं है।’

टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन इयान चैपल