भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (INDW vs ENGW) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला 24 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 16 रनों से जीत कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखने के बाद फैंस ने ट्विटर पर स्पिनर गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. चलिए विस्तार समझते है आखिरकार क्या है ये मूरा माजरा?
दीप्ति शर्मा की वजह से ट्रोल हुए अश्विन
लॉर्ड्स के मैदान मैदान पर खेले गए आखिरी और अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम गेंदबाज दीप्ति शर्मा काफी सुर्खियों में रहीं. दरअसल दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज़ को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करना ख़ासा चर्चा में बना हुआ है.
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग (Mankading) के इंग्लिश बैटर चार्लोट डीन को माकंडिंग किया. इस घटना के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर तेजी से दीप्ति शर्मा का नाम ट्रेंड हुआ, वहीं दूसरी तरफ इंडियन फैंस को पुरूष टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी याद आ गई. जिस पर अश्विन ट्वीट करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
दीप्ति के मांकडिंग पर अश्विन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
क्रिकेट की दुनिया में मांकडिंग आउट करना हमेशा से ही चर्चाओं का विषय रहा है. मांकडिंग के चरिए आउट करने वाले को सोशल मीडिया पर टोलर्स का जमकर सामना करना पड़ता है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) साल 2019 के आईपीएल के दौरान उन्होंने जोस बटलर को मांकड़िंग किया था. जिसके बाद उनको काफी ओलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग पर एक बार फिर अश्विन फैंस के निशाने पर आ गए. जिस पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
"आप अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हो? आज की रात बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा के बारे में है."
Why the hell are you trending Ashwin? Tonight is about another bowling hero @Deepti_Sharma06 🤩👏
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 24, 2022