"सब कुछ याद रखूंगा", WTC फाइनल में नजरअंदाज होने पर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WTC फाइनल में नजरअंदाज होने पर Ravichandran Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए टेस्ट फॉर्मेट की चैंपियन टीम होने का ताज अपने नाम किया. भारत को मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ियों, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की ढ़ेरों प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी ट्वीट करते हुए अपने विचार रखे हैं.

अश्विन के ट्ववीट में क्या लिखा?

Ravichandran Ashwin

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'आस्ट्रेलिया को जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र खत्म करने पर बधाई. हार के साथ चैंपियनशिप का खत्म होना हमारे लिए दुखद है. पिछले दो साल में यहां तक पहुँचने के लिए हमने कड़ी मेहनत की थी. हार और जीत के बीच मैं इस यात्रा में टीम में शामिल रहे सभी खिलाड़ियों को याद करना चाहूँगा जिन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली. साथ ही मैं कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद दूंगा कि वे हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे.'

फाइनल में नहीं मिला मौका

Ravichandran Ashwin

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में पहुँचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. बावजूद इसके उन्हें द ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था. कप्तान रोहित शर्मा इसके पीछे द ओवल की तेज पिच का हवाला दिया था लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा टीम इंडिया को इस अनुभवी गेंदबाज की कमी खली. आईसीसी रैंकिग में नंबर एक गेंदबाज आर अश्विन ने 2021-2023 के दौरान कुल 61 विकेट लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर हैं.

रविचंद्रन अश्विन का करियर

Ravichandran Ashwin

पिछले एक दशक में खासकर टेस्ट क्रिकेट में टम इंडिया की सफलता में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का बहुत बड़ा योगदान रहा है. वे इस फॉर्मेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. अश्विन ने 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट लिए जिसमें 32 बार उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 5 शतक और 13 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 3129 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 65 टी 20  मैचों में 72 विकेट उन्होंने लिए हैं.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की हुई एंट्री, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

Ravichandran Ashwin