रविचंद्रन अश्विन पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ पूरा सीजन खेलने को हुए राजी, अब हाथ भी मिलाएंगे, गले भी मिलेंगे

Published - 03 Oct 2025, 04:55 PM | Updated - 03 Oct 2025, 04:57 PM

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अश्विन अब विदेशी लीग में अपने हाथ आजमाना चाह रहे हैं इसी वजह से उन्होंने बिग बैश लीग में भी कॉन्ट्रैक्ट किया है।

लेकिन इस बिग बैश लीग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेलते भी नजर आएंगे और गले मिलते भी नजर आ सकते हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

बिग बैश लीग में खेलेंगे Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब विदेशी लीग में अपने हाथ आजमाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने अलग-अलग लीग में ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा। हालांकि ILT20 के ऑक्शन में उन पर किसी ने दांव नहीं खेला और वह अनसोल्ड हो गए। लेकिन एक लीग ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है और उसका नाम बिग बैश लीग है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीजन ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित लीग बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे। सिडनी थंडर की टीम ने अश्विन के साथ इस सीजन के लिए करार किया है और अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। इसकी आधिकारिक जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से साझा की है।

यह भी पढ़ें : SL-W vs AUS-W 5th Match Preview in Hindi: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के आगे श्रीलंका की कड़ी परीक्षा, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

सिडनी थंडर की टीम से खेलेंगे Ravichandran Ashwin

बिग बैश लीग के 15वे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस सीजन में अश्विन सिडनी थंडर की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी टीम को जिताने की कोशिश करेंगे। उनके साथ इस टीम में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी साथ रहेगा जिसके साथ अश्विन खेलते हुए नजर आएंगे।

दरअसल सिडनी थंडर की टीम में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है, और उस खिलाड़ी का नाम शादाब खान है जो रविचंद्रन अश्विन के साथ सिडनी थंडर की टीम में एक साथ खेलते नजर आने वाला है। यानी अश्विन और शादाब खान एक ही टीम में एक साथ खेलते नजर आने वाले हैं।

शादाब खान भी हैं सिडनी थंडर की टीम का हिस्सा

पाकिस्तान की टीम के स्पिन ऑल राउंडर शादाब खान भी बिग बैश लीग के 15वे सीजन में सिडनी थंडर की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। शादाब खान के साथ भी सिडनी थंडर की टीम ने इस सीजन के लिए करार किया है। उनके साथ स्ट्रीम में रविचंद्रन अश्विन भी होंगे।

अब देखना यह है कि यह दोनों खिलाड़ी एक टीम में किस तरह से खेलते हैं। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच जो विवाद चल रहा है उसके बाद दोनों के बीच कैसा तालमेल रहता है यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें : IND-W vs PAK-W 6th Match Preview in Hindi: इंडिया वूमेन के आगे टिक पाएंगी पाकिस्तानी खिलाड़ी?, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

पहले भी बिग बैश लीग खेल चुके हैं शादाब खान

पाकिस्तान के स्टार स्पिन ऑल राउंडर शादाब खान की बात की जाए तो वह इससे पहले भी वह बिग बैश लीग में खेल चुके हैं। सिडनी थंडर की टीम में खेलने से पहले शादाब खान ब्रिसबेन हीट के लिए बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

लगभग हर सीजन में वह बिग बैश लीग में खेलते हैं। लेकिन इस बार वह रविचंद्रन अश्विन के साथ एक ही टीम में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। बिग बैश लीग शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है ऐसे में यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि दोनों खिलाड़ियों का तालमेल किस तरह का होता है और कैसे दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाते हैं।

Tagged:

Pakistan Cricket Team Ravichandran Ashwin shadab khan BBL cricket news Sydney Thunder

रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम के लिए खेलेंगे।

शादाब खान बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम के लिए खेलेंगे।