भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोच पद से हटने के बाद से अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में चल रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के बीच चल रहे विवाद पर शास्त्री (Ravi Shastri) लगातार कुछ न कुछ बयान देते आये हैं.
अब इस मामले पर उन्होंने एक और बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया हैं. अब सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की बारी है कि, वो सामने आकर इस मामले पर अपनी सफाई दे.
कोहली के साथ गांगुली के बर्ताब से नाराज हुए शास्त्री
पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी वापस लेने के मुद्दे को और बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने अपना बयान स्पष्ट कर दिया है. अब इसे यहां से हटाना बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली की जिम्मेदारी है. विराट ने पूरी कहानी सुनाई है. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपनी कहानी का पक्ष रखना हैं और अच्छे संचार के माध्यम से स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था.
गांगुली और शास्त्री के बीच रहे हैं खराब रिश्ते
गांगुली (Saurav ganguly) और शास्त्री (Ravi Shastri) के रिश्ते की बात करें, तो उनके अलग होने की खबर हर कोई जानता है. जब गांगुली बीसीसीआई के सीएसी में थे, तो उन्होंने कोचिंग की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आए रवि शास्त्री को यह भी नहीं बताया और अनिल कुंबले (Anil Kumble) को चुना. हालांकि, कुंबले के हटने के बाद उन्होंने शास्त्री को चुना.
यहां तक कि जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, तो ऐसी अफवाहें थीं कि इससे शास्त्री (Ravi Shastri)को नुकसान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित किया.
कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाये जाने के बाद शुरू हुआ था विवाद
वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे किये. विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने, वनडे की कप्तानी से हटाये जाने और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपने रिश्ते से जुड़ी कई सारे सवालों के जवाब दिए.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने बयान में कहा था कि, उन्होंने विराट से टी20 की कप्तानी छोड़ने को मना किया था. लेकिन विराट (Virat Kohli) ने अब इन बातो से इनकार कर दिया. जिसके बाद ये विवादों का दौर शुरू हुआ था.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score