रवि शास्त्री की हद के पार हुई ट्रोलिंग, 'राहुल द्रविड़ भारत के कोच होते, तो हार्दिक पांड्या को करण जौहर अपने शो पर ना बुलाते'

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rahul Dravid

श्रीलंका दौरे पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया और मैच अपने नाम किया। जीत के बाद एक ओर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई मिल रही, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड दौरे पर मौजूद मुख्य कोच Ravi Shastri की ट्रोलिंग शुरु हो गई और एक हस्ती ने तो ये तक कह डाला कि यदि पहले द्रविड़ भारत के कोच होते, तो हार्दिक को करण जौहर अपने शो में ना बुलाते।

शास्त्री की ट्रोलिंग में उठाया कॉफी विद करन विवाद

भारत की जीत के बाद एक ओर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तारीफ हो रही है, तो वहीं रवि शास्त्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक्‍टर और कॉमेडियन रहमान खान ने तो तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि 'राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए कोच हैं. हार्दिक पंड्या के लिए रवि शास्‍त्री से लेकर राहुल द्रविड़ तक का बदलाव मुश्किल है। यदि राहुल द्रविड़ भारत के कोच होते तो करण जौहर पंड्या को कॉफी विद करण शो में बुलाने की हिम्‍मत नहीं करते।'

मामला 2019 की शुरुआत का है। जब हार्दिक पांड्या व केएल राहुल करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में गए थे। जहां, उन्होंने महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की थी और उन्हें इसके लिए सजा भी मिली थी और उन्हें बैन तक कर दिया गया था। हालांकि इस वाक्ये को वैसे तो अब काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन वक्त-वक्त पर ये विवाद उठता ही रहता है। अब रवि शास्त्री को ट्रोल करने के लिए भी उसी विवाद का सहारा लिया जा रहा है।

भारत ने अलग ही अंदाज में किया चेज

Rahul Dravid

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने भारत के सामने 263 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और इसे आसान बना दिया भारत की बैटिंग स्टाइल ने। असल में Rahul Dravid की कोचिंग वाली टीम का गेम प्लान ही आक्रामक दिखा।

पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रन बना डाले और फिर ईशान किशन ने 33 गेंदों पर डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक पूरा करते हुए 42 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन शुरु से लेकर आखिर तक डटे रहे और 86 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के इस अंदाज ने मानो सभी को हैरान कर दिया, ऐसा लगा कि भारत वनडे नहीं बल्कि टी20 मैच के लहजे से चेज कर रहा था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

रवि शास्त्री टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत