BCCI पर भड़के रवि शास्त्री ने कसा तंज, इन 2 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर लगाई जमकर फटकार
Published - 29 Feb 2024, 05:51 AM

Table of Contents
Ravi Shastri: बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ष 2023-24 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है. बोर्ड के नए कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में बरकरार रखा गया है . वही जैसी कि उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, इस बीच कुछ खिलाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने सख्त कदम भी उठाए हैं. इन्हें सालाना सैलरी की लिस्ट से सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसमें 2 ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिसे लेकर रवि शास्त्री जैसे दिग्गज ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं.
Ravi Shastri ने BCCI पर साधा निशाना
बीसीसीआई ( BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का साथ मिला है. उन्होंने सीधे तौर पर भले ही बोर्ड को कुछ नहीं कहा है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जरूर बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है. उनका मानना है ये दोनों खिलाड़ी भविष्य में शानदार वापसी करेंगे.
चुनौतियों का सामना करें- रवि शास्त्री
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/ishan-kishan-and-shreyas-iyer.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि, "क्रिकेट के खेल में वापसी करना आपकी भावनाओं को दर्शाता है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन आप दोनों में साहस है. चुनौतियों का सामना करें इसके बाद और भी मजबूती से वापसी करें. आपका पिछला प्रदर्शन बहुत कुछ कहता है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार शीर्ष पर होंगे."
View this post on Instagram
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज
25 वर्षीय ईशान किशन कुछ निजी कारणों से दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हट गए थे. इसके बाद वह भारत के लिए किसी सीरीज में नहीं दिखे. ईशान के बारे में जब राहुल द्रविड से पूछा तो उन्होंने विकेटकीपर को रणजी ट्रॉफी खेलने कि सलाह दी. लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. इसके बजाय, उन्होंने अगले महीने होने वाले आईपीएल की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया.
वही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद, श्रेयस अय्यर बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले. इस वजह से अब दोनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ( BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है. लेकिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर दोबारा वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, गिल बने कप्तान, 2 साल बाद इस तेज गेंदबाज की वापसी
Tagged:
Ravi Shastri ISHAN KISHAN shreyas iyer bcci