"उसके बिना टीम में...", शिखर धवन को इग्नोर करने पर राहुल द्रविड़ पर भड़के रवि शास्त्री, बताया क्यों टीम को है गब्बर की जरूरत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसके बिना टीम में...", Shikhar Dhawan को इग्नोर करने पर राहुल द्रविड़ पर भड़के रवि शास्त्री, बताया क्यों टीम को है गब्बर की जरूरत

विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। भारत का ये धुरंधर खिलाड़ी भले ही टीम से बाहर है, लेकिन एक वक्त था जब वो टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारियों से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई।

साल 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में शिखर धवन का बड़ा योगदान था। पर इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। ये टीम इंडिया के भविष्य के प्लान में कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में ऐसी हालत देख पूर्व भारतीय कोच का गुस्सा फुटा और उन्होंने टीम प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।

Shikhar Dhawan को नजरअंदाज करने पर भड़के रवि शास्त्री 

Shikhar Dhawan

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शायद वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं।

"शिखर धवन को वो सम्मान नहीं मिलता जिसके शायद वह हकदार रहे हैं। लोगों ने कभी शिखर धवन को उतना क्रेडिट नहीं दिया जो उन्हें मिलना चाहिए था। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। जब साल 2019 में हम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे थे तो टीम ने उन्हें बहुत मिस किया था।

इसके आगे रवि शास्त्री ने कहा,

टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से आपको मदद मिलती है। जब गेंद स्विंग होती है तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए वो अंदर आती है लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर जाती है और रन बनाने में आसानी रहती है।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा है Shikhar Dhawan का करियर

Shikhar Dhawan

गौरतलब है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लंबे समय से भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया में शामिल ही नहीं किया जा रहा। जिसको देखकर लग रहा है कि वह भविष्य की प्लानिंग में नहीं है। उन्हें न तो एशियन गेम्स और न ही आयरलैंड सीरीज का हिस्सा बनाया गया। हालांकि, उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 34 टेस्ट मैच, 167 वनडे मैच और 68 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 24 शतक दर्ज़ हैं। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Ravi Shastri shikhar dhawan indian cricket team