KL Rahul पर बुरी तरह भड़के रवि शास्त्री, LIVE कॉमेंट्री में लगाई लताड़, कहा - 'उसे समझने की जरूरत है....'
KL Rahul पर बुरी तरह भड़के रवि शास्त्री, LIVE कॉमेंट्री में लगाई लताड़, कहा - 'उसे समझने की जरूरत है....'

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर अपनी बल्लेबाजी को लेकर सवालों से घिरे रहते हैं। उनके धीमे स्ट्राइक रेट ने पिछले कुछ समय में फैंस को काफी निराश किया है। क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उन्हें फटकार लगाते नजर आए। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें पता होने चाहिए कि वह बड़े खिलाड़ी हैं।

रवि शास्त्री ने KL Rahul को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri)  ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा कि केएल राहुल को यह समझना चाहिए कि वह क्या कर सकते हैं। उनका मानना है कि जिस दिन वह (KL Rahul) यह बात समझ जाएंगे तो एक अलग खिलाड़ी बन जाएंगे।

“केएल राहुल को यह समझने की जरूरत है कि उनमें काफी प्रतिभा है। जिस दिन उसे यह एहसास हुआ और वह उसी तरह की मानसिकता और सोच के साथ सामने आया। वह एक अलग खिलाड़ी होंगे।” 

KL Rahul ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली तूफ़ानी

गौरतलब है कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला खामोश रहा, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन की नाबाद पारी खेली। 19 गेंदों पर चार चौके जड़ते हुए केएल राहुल यह स्कोर हासिल कर पाए। बता दें कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आठ हजार रन बना चुके हैं।

भले ही बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में केएल राहुल ने 115 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें हैं, लेकिन उन्हें अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बीच उनको टीम से बाहर करने की मांग हुई है।

KL Rahul के स्ट्राइक रेट पर उठते हैं सवाल

केएल राहुल (KL Rahul) का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दिसंबर 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने वाला ये खिलाड़ी डेब्यू मैच को यादगार बनाने में नाकाम रहे। इसके बावजूद उन्हें खुद को साबित करने के मौका दिए गए, जिसके बाद उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह पक्की की।

हालांकि, अब वह अपनी लय से भटक चुके हैं। धीमी बल्लेबाजी ने उनकी टीम में जगह खतरे में डाल दी है। यदि केएल राहुल को अपनी जगह बनाए रखनी है तो उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में सुधार लाना होगा।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में 1 शतक ठोक टीम में वापसी करना चाहता है हार्दिक का लाडला, सालभर से सेलेक्टर्स चढ़ा रहे हैं करियर की बलि 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल के शतक पर भारतीय फैंस की प्रतिक्रियाएंऋषभ पंत सेंचुरी सेलिब्रेशन वीडियोविराट कोहली की फ्लॉप पारी बनी भारत के लिए काल