भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2023 में अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ के 2 शतक जड़ डाले हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन इस पहले टीम इंडिया के पूर्व को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने किंग कोहली को अहम सलाह दे दी है. जिससे वह कंगारूंओं के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं.
रवि शास्त्री ने Virat Kohli को दी खास सलाह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है.
इस सीरीज के नतीजे के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप का दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा. वहीं इस सीरीज में फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी उम्मीदें होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुलकर रन बनाए. लेकिन इससे पहले रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट को अहम सलाह देते हुए कहा,
"मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आप अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं, खासकर जब आप भारत में बहुत अधिक खेलने जा रहे हैं. बस लगता है कि आपके टॉप खिलाड़ी पर्याप्त प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेलकर, बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलने चाहिए."
विराट रणजी खेलेंगे या नहीं ?
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को कोच रहते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ काफी समय बिताया है. वहीं किंग कोहली भी उन्हें अपने गुरू मानते है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले रणजी खेलाना पसंद करेंगे या नहीं.
क्योंकि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रणजी खेलने की सलाह दी है. बता दें कि घरेलू टीम दिल्ली को 24 जनवरी से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मैच खेलना है