“वह इंतजार कर सकता है”, ODI में बल्ले से फ्लॉप रहे Suryakumar Yadav के वनडे करियर पर रवि शास्त्री ने दे डाला ऐसा बयान∼
भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल टी20 क्रिकेट में सूर्या ने अपने बल्ले से कोहराम मचा रखा है। मौजूदा समय में सूर्या इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं वनडे में SKY का हाल बल्ले से खराब है। न्यूजीलैंड दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है। इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं।
Suryakumar Yadav का वनडे में रहा है खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से हर किसी को उम्मीदे रहती हैं कि वो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन, न्यूजीलैंड दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा। वहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्या को लेकर प्राइम वीडियो में बातचीत करते हुए कहा,
“उन्हें सीखना पड़ेगा कि टी20 और ODI क्रिकेट में बहुत बड़ा फर्क है। उसके पास एकदिवसीय जैसे मैच में खेलने के लिए काफी गेंदे होंगी। वह बड़े हिट लगाने के लिए थोड़ी देर और इंतजार कर सकता है। उसमें वो काबिलियत है कि वो पारी के अंत में किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा स्कोर कर सकता है। लेकिन, इससे पहले उसे 30-40 गेंदें खेलनी पड़ेगी। इसके लिए ODI में उनके पास पर्याप्त समय होगा। इसलिए उन्हें खुद को समय देना होगा।
उन्हें इस प्रारूप में खुद को निखारने की जरूरत है और इसके लिए वह थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि यह खेल लंबा चलता है और परिस्थितियां भी अलग होती हैं। कभी-कभी, आप अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होते हैं लेकिन आपको स्थिति का सम्मान करना होगा। यह एक अच्छा खेल है। यह नहीं है कि किसी का इंतजार मत करो।
बांग्लादेश सीरीज से Suryakumar Yadav को दिया गया आराम
सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की बात करें तो उन्होंने 50 ओवर के खएल की तुलना में टी20 क्रिकेट ज्यादा खेला है। जबकि उन्हें वनडे क्रिकेट में ज्यादा मैचों में अनुभव करने का मौका नहीं मिला है। भारत ने इस साल सिर्फ 14 एकदवसीय मुकाबले खेले हैं। ऐसे में रवि शास्त्री का मानना है कि वह बांग्लादेश सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें खुद को वनडे के अनुसार ढालने का और समझने का अवसर मिल सकता है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रावि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा,
“यह कुछ बड़ा नहीं है। यह खेल की लंबाई और उसे खेलने के लिए मिली गेंदों की संख्या की मानसिकता में बदलाव है। जब आप विदेशों में खेलते हैं, तो आमतौर पर अगर वह (सूर्या) बल्लेबाजी करने जाते हैं, तो वह ऐसा करेगा।”
नंबर 5 पर जब स्कोर अच्छा और ज्यादा होगा तो वो आप पर सीधे प्रभाव डाल सकता है। उसकी बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में, गेंदबाजों के पास बहुत कुछ नहीं होता है इसलिए आप इसे बदल सकते हैं। लेकिन यहां समायोजन करने की जरूरत है। और वह इससे सीखेगा। वह एक स्मार्ट क्रिकेटर है। हमने देखा है कि जिस तरह से वह सुधार करता है, इसलिए यह उसके लिए मुश्किल नहीं है। “
बता दें कि सूर्या (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वनडे सीरीज में थोड़ा खराब रहा था। पहले वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 30 रन और दूसरे मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।